न्यू जलपाइगुड़ी का रहनेवाला है गिरफ्तार तस्कर
Advertisement
भूटान में बनी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
न्यू जलपाइगुड़ी का रहनेवाला है गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार समेत नेपाल, भूटान के सीमावर्ती इलाकों में तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है. यूपी, हरियाणा व झारखंड निर्मित शराब की सप्लाई के बाद अब विदेश में बनी शराब भी यहां पहुंचायी जा रही है. इसका खुलासा बुधवार को जीआरपी के हत्थे चढ़े एक शराब […]
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार समेत नेपाल, भूटान के सीमावर्ती इलाकों में तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है. यूपी, हरियाणा व झारखंड निर्मित शराब की सप्लाई के बाद अब विदेश में बनी शराब भी यहां पहुंचायी जा रही है. इसका खुलासा बुधवार को जीआरपी के हत्थे चढ़े एक शराब तस्कर ने किया है. इस काम में लगे उसके कई अन्य साथी अभी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं.
गिरफ्तार तस्कर न्यूजलपाईगुड़ी के अमगांव निवासी प्रेमचंद्र चौधरी (32 वर्ष) हैं. उसे पुलिस ने भूटान में निर्मित 35 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बिहार में जब से शराबबंदी लागू हुई है, तब से वह भूटान में बनी शराब का खेप मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, समस्तीपुर व आसपास के जिलों में पहुंचाता है. बुधवार को कोलकाता से गोरखपुर जानेवाली पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह-सुबह शराब लेकर पहुंचा था. मोतिहारी के चकिया जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान ने जीआरपी के सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद प्रेमचंद्र चौधरी को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement