24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी पश्चिमी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने डीएम से की कार्रवाई की अनुशंसा

मुजफ्फरपुर : शराब धंधेबाज टिंकू राय उर्फ रमेश राय के कथैया थाना से भागने के मामले में चौकीदार मो ताहिर पर गाज गिरेगी. एसएसपी विवेक कुमार ने डीएम धर्मेंद्र सिंह से निलंबित करने की अनुशंसा की है. डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह विभागीय कार्रवाई शुरू कर […]

मुजफ्फरपुर : शराब धंधेबाज टिंकू राय उर्फ रमेश राय के कथैया थाना से भागने के मामले में चौकीदार मो ताहिर पर गाज गिरेगी. एसएसपी विवेक कुमार ने डीएम धर्मेंद्र सिंह से निलंबित करने की अनुशंसा की है. डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.

पूर्व थानाध्यक्ष संजय प्रसाद से शराब तस्कर के मधुर संबंध होने पर उन पर भी कार्रवाई की गयी है. 16 मई को कथैया थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से 27 पैकेट देसी शराब सहित अन्य सामान बरामद किया. मामले में थाना क्षेत्र के सिरिसिया जगदीश निवासी टिंकू राय उर्फ रमेश राय को गिरफ्तार किया. हाजत जर्जर होने के कारण हथकड़ी लगा कर उसे थाने के बरामदे पर रखा गया. एएसआइ सुभाष कुमार ने उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी चौकीदार मो ताहिर को देकर खुद गश्ती में निकल गये. टिंकू राय शौच का बहाना कर चौकीदार को चकमा देकर भाग निकला.
डीएसपी ने रिपोर्ट में चौकीदार की लापरवाही व कर्तव्यहीनता को जिम्मेदार बताया है. उनका मानना है कि यदि आरोपित ने शौच जाने की इच्छा जतायी, तो चौकीदार को उसे अकेले ले जाने के बदले थाना संतरी को सूचना देकर सही ढंग से हथकड़ी लगा कर ले जाना चाहिए था.
कथैया थाने से शराब तस्कर के भागने का मामला
थानाध्यक्ष की भूमिका पर भी उठा सवाल
रिपोर्ट में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की भूमिका भी सवालों में है. डीएसपी का मानना है कि आरोपित शराब कारोबार से जुड़ा रहा है. एेसे में उसे चौकीदार के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए था. उसे बरूराज या मोतीपुर थाना के हाजत में रखा जा सकता था.
पूर्व थानाध्यक्ष से थे संबंध
शराब धंधेबाज के कथैया थाना के पूर्व थानाध्यक्ष संजय प्रसाद से मधुर रिश्ते थे. फिलहाल वे सीतामढ़ी में तैनात हैं. इसका खुलासा भी रिपोर्ट में है. टिंकू राय थाने में उनसे मिलता था. 18 सितंबर 2016 को संजय प्रसाद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें वकील महतो के साथ टिंकू राय को भी आराेपित बनाया गया था. वकील महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन टिंकू राय जमानत लेने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें