मुजफ्फरपुर : जंकशन के रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्री लिच्छवी एक्सप्रेस का टिकट वापस नहीं होने से नाराज थे. हालांकि मौके पर आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत करा यात्रियों का टिकट वापस कराया गया. सीतामढ़ी से नयी दिल्ली जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस से यात्रियों ने रिजर्वेशन […]
मुजफ्फरपुर : जंकशन के रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्री लिच्छवी एक्सप्रेस का टिकट वापस नहीं होने से नाराज थे. हालांकि मौके पर आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत करा यात्रियों का टिकट वापस कराया गया. सीतामढ़ी से नयी दिल्ली जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस से यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया था. ट्रेन काफी लेट थी. इससे परेशान करीब एक दर्जन यात्री सुबह साढ़े आठ बजे रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट वापस कराने पहुंचे.
लाइन में खड़े होने के बाद जब वापस की बारी आयी, तो काउंटर पर तैनात कर्मियों ने यह कहते हुए लौटा दिया कि ट्रेन मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है, जबकि उस वक्त ट्रेन सीतामढ़ी से खुली भी नहीं थी.
तत्काल टिकट में हेराफेरी की शिकायत : जंकशन के रिजर्वेशन काउंटर संख्या तीन के बुकिंग क्लर्क पर तत्काल टिकट में हेराफेरी की शिकायत एसएस कार्यालय में लिखित रूप से की गयी है. यात्री का आरोप था कि तत्काल टिकट की जब बारी आयी, तो उससे टोकन लेकर मुजफ्फरपुर से मुंबई जाने के लिए पवन एक्स से स्लीपर का वेटिंग टिकट दिया गया. जबकि, उसके पीछे के लोगों को कंफर्म टिकट दिया गया.