मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव में रविवार की देर रात एक शादी समारोह में जयमाला के दौरान गैस एजेंसी संचालक सह पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सहनी को गोली मार दी. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर है. वह मुशहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया के रहने वाले है. उसने सदर थाने में सुरेंद्र राय, रंजीत राय समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपितों के गिरफ्तारी को छापेमारी कर रहीं है. उनका मुशहरी में ही गैस एजेंसी है.
Advertisement
गैस एजेंसी संचालक सह पूर्व मुखिया को मारी गोली
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव में रविवार की देर रात एक शादी समारोह में जयमाला के दौरान गैस एजेंसी संचालक सह पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सहनी को गोली मार दी. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर है. वह मुशहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया के […]
प्राथमिकी में सुधीर ने बताया कि वह रविवार की रात अपने एक ग्रामीण के शादी में चौसिमा गांव बाराती में आया था. रात्रि करीब 11.30 बजे जयमाला हो रहा था. इस बीच सरेंद्र राय व रंजीत राय उसका हाथ पकड़कर कट्टा सटा दिया. जयमाला के बाहर लाया और जमकर पिटाई की.
इसके बाद कट्टा से एक गोली हवा में फायर की.
इसके बाद दूसरी गोली सुधीर के हाथ पर मारी. गोली चलने की आवाज से मौके पर भगदड़ मच गई. जबतक लोग जुटते इससे पहले सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. बराती में आये ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके हाथ में फंसी गोली को निकाला गया. प्रभारी थानेदार रमेश मिश्रा ने बताया कि जख्मी युवक के लिखित शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement