24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बड़े शराब माफियाओं का होगा स्पीडी ट्रायल

अनुमति के लिए उत्पाद अधीक्षक ने कोर्ट में दी अर्जी मुजफ्फरपुर : शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले के चार शराब माफियाओं समेत पांच के खिलाफ कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाने की कवायद शुरू कर दी है. अनुमति के लिए उत्पाद अधीक्षक दीन […]

अनुमति के लिए उत्पाद अधीक्षक ने कोर्ट में दी अर्जी

मुजफ्फरपुर : शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले के चार शराब माफियाओं समेत पांच के खिलाफ कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाने की कवायद शुरू कर दी है. अनुमति के लिए उत्पाद अधीक्षक दीन बंधु ने एडीजे तीन के कोर्ट में अर्जी दाखिल कर शराब माफियों पर ट्रायल पूरी कर सख्ती बरतने को लेकर कोर्ट से आग्रह किया है. वर्तमान में जिला में करीब सात सौ से अधिक उत्पाद अधिनियम के तहत शराब कारोबारियों पर मामले दर्ज हैं.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में पुलिस व उत्पाद विभाग के रिकॉर्ड में तकरीबन 700 से अधिक उत्पाद अधिनियम के मामले दर्ज हैं. इनमें से विभाग ने पांच मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए एडीजे तीन से आग्रह किया है. इसके अलावा पुलिस के दो मामले में स्पीडी ट्रायल चल रहा है. इससे शराब माफियों में डर पैदा होगा. वर्तमान में औसतन एक माह में 40 से 50 लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है. इससे पूर्व उत्पाद अधीक्षक ने जिले के 103 बड़े शराब कारोबारियों को फरार घोषित कर सूची एसएसपी को दी थी.
इनका होगा स्पीडी ट्रायल
पटना के अमित कुमार सिंह उर्फ बबलू व अन्य
मोतीपुर के देवानंद राय व अन्य
हथौड़ी के राजकिशोर प्रसाद
कांटी के पंकज चौधरी व अन्य
ब्रह्मपुरा के राजीव रंजन उर्फ राजीव कुमार रंजन उर्फ छोटन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें