27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉल में लीजिए मूवी का मजा

मुजफ्फरपुर : खरीदारी व लजीज व्यंजनों के साथ मनोरंजन की हर सुविधा. परिवार के साथ मनपसंद फिल्मों का लुत्फ. सब कुछ एक छत के नीचे. महानगरीय सुविधाओं काे स्वीकार करता शहर. मॉल में चलते सिनेमाघर व लोगों की भीड़. शहर के बदलते ट्रेंड की कहानी. फैशन से लेकर खान-पान व फिल्म देखने तक. ऐसा लगता […]

मुजफ्फरपुर : खरीदारी व लजीज व्यंजनों के साथ मनोरंजन की हर सुविधा. परिवार के साथ मनपसंद फिल्मों का लुत्फ. सब कुछ एक छत के नीचे. महानगरीय सुविधाओं काे स्वीकार करता शहर. मॉल में चलते सिनेमाघर व लोगों की भीड़. शहर के बदलते ट्रेंड की कहानी. फैशन से लेकर खान-पान व फिल्म देखने तक. ऐसा लगता है मानो फिल्मों के पुराने दिन लौट आये हों.

शहर की धड़कन में शुमार होने वाले क्लब रोड इन दिनों बदलते शहर के ट्रेंड का गवाह बना है. यहां के बिग बाजार में तीन दिन पहले खुला सिने पॉलिस लोगों की अपार भीड़ बटोर रहा है. एक ही मॉल में चार सिनेमा हॉल व सभी हाऊसफुल. शो से आधे घंटे पहले आये तो टिकट नहीं. यहां के लोग अब मॉल में फिल्मों का खूब मजा ले रहे हैं. सिने पॉलिस में इन दिनों चार फिल्में लगी हैं. कुल मिलाकर 700 दर्शकों को फिल्म देखने की व्यवस्था है. टिकट की न्यूनतम कीमत 190 व अधिकतम 210 है, लेकिन फिल्म देखने में कीमत मायने नहीं रख रही है. टिकट नहीं मिलने के कारण लोग वापस लौट रहे हैं.

ऑन लाइन बुक होती हैं आधी टिकटें
मॉल में सिनेमा देखने के लिए लोग पहले ही ऑन लाइन टिकट बुकिंग करा लेते हैं. आधी टिकटें तो ऑन लाइन ही बुक हो जाती हैं. बचे टिकट की भी एडवांस बुकिंग हो रही है. बिग मॉल में चारों फिल्में चार शो में चल रही हैं. यहां रोज 2800 लोग फिल्में देख रहे हैं. बाहुबली, हिंदी मीडियम, मेरी प्यारी बिंदु व हाफ गर्ल फ्रेंड फिल्में अत्याधुनिक फीचर क्वालिटी व डॉल्वी साउंड के कारण सिनेमा प्रेमियों को आकर्षित कर रही हैं. फिल्मों को देखने वालों में युवाओं के साथ-साथ हर उम्र के लोग शामिल हैं.
शनिवार की दोपहर में इवनिंग शो की सारी टिकटें हाऊसफुल थीं. यहां का फूड कोर्ट भी लोगों को राहत दे रहा है. फिल्मों के साथ मनपसंद व्यंजनों का स्वाद लेने से दर्शक नहीं चूक रहे हैं. मॉल मैनेजर शशि कहते हैं कि 18 मई को सिनेमा हॉल की आेपनिंग की गयी थी. इसके बाद से दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. सिने पॉलिस विश्व की नंबर वन फिल्म हाउस होने के कारण लोग यहां आकर फिल्म का आनंद ले रहे हैं.
शहर का बदला ट्रेंड, महानगरीय सुविधाओं का लुत्फ ले रहे लोग
मॉल के सिने पॉलिस के चल रहे चार सिनेमाघर
700 दर्शक देख रहे हैं फिल्में, चारो शाे हाउसफुल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें