मुजफ्फरपुर : खरीफ महा अभियान, 2017 के तहत प्रखंडों में महोत्सव की तिथि तय कर दी गयी है. दो चरणों में कार्यक्रम तय हुआ है. पहले चरण में किसान सलाहकारों का प्रशिक्षण होगा और दूसरे चरण में प्रखंड मुख्यालयों में धान का बीज वितरण होगा. कृषि विभाग ने इसके लिए तिथि निर्धारित कर दिया है. कार्यक्रम की मॉनीटरिंग व प्रशिक्षण की जिम्मेवारी भी अधिकारियों को सौंप दी गयी है.
Advertisement
खरीफ महोत्सव की तिथि तय
मुजफ्फरपुर : खरीफ महा अभियान, 2017 के तहत प्रखंडों में महोत्सव की तिथि तय कर दी गयी है. दो चरणों में कार्यक्रम तय हुआ है. पहले चरण में किसान सलाहकारों का प्रशिक्षण होगा और दूसरे चरण में प्रखंड मुख्यालयों में धान का बीज वितरण होगा. कृषि विभाग ने इसके लिए तिथि निर्धारित कर दिया है. […]
23 मई से 01 जून तक मिलेगा प्रशिक्षण : विभाग ने प्रशिक्षण के लिए 23 मई से 01 जून तक की तिथि निर्धारित कर दिया है. कुढ़नी में 23 मई, मोतीपुर में 24, साहेबगंज में 24, बोचहां में 25, मीनापुर में 25, गायघाट में 26, बंदरा में 26, मड़वन में 27, कांटी में 27, सरैया में 28, पारू में 28, औराई में 29, कटरा में 29, मुशहरी में 31, मुरौल में 31, सकरा में 01 जून को प्रशिक्षण होगा.
24 मई से 05 जून तक बंटेगा बीज : कुढ़नी में 24-28 मई, मोतीपुर में 25-29, साहेबगंज में 25-29, बोचहां में 26-30, मीनापुर में 26-30, गायघाट में 27-31, बंदरा में 27-31, मड़वन मे 28 मई -01 जून, कांटी में 28 मई-01जून, सरैया में 29 मई-02 जून, पारू में 29 मई-02 जून, औराई में 30 मई-03 जून, कटरा में 30 मई-03 जून, मुशहरी में 01 जून -04, मुरौल में 01-04, सकरा में 02-05 तक किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीज वितरण होगा.
बीज आपूर्ति के लिए कृषि विभाग में बैठक आज : बीज आपूर्ति के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारी मंगलवार को बैठक करेंगे. इसमें बीज उत्पादन कंपनियों के पदाधिकारी, अधिकृत विक्रेता प्रतिष्ठों को बुलाया गया है. बीज कंपनियां अनुदानित दर पर संकर धान की बीज आपूर्ति करेंगी. साथ ही उन्हें श्री विधि, सुगंधित धान व जीरोटिलेज योजनाओं में बीज की आपूर्ति करायेंगे.
इनको मिली मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी
सहायक कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण कन्हैया सिंह, कृषि निरीक्षक प्रभात कुमार, सहायक निदेशक उद्यान राधेश्याम, सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी व पश्चिमी, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी श्यामाकांत.
किसानों के बीच बंटवायेंगे बीज
सुनील कुमार, शिवर्षी ठाकुर, अरविंद कुमार, अजीत कुमार, अशंमाली, विनोद कुमार, गौरी शंक, प्रभात.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement