24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआइपी बूथों पर भी दोपहर में पसरा था सन्नाटा, इक्का-दुक्का गिरे वोट

भिड़े दो प्रत्याशी, पुलिस ने खदेड़ा मुजफ्फरपुर : वार्ड दस के मझौलिया रोड में बनाये गये बूथ पर दो प्रत्याशी आपस में उलझ गये. दोनों अपने समर्थकाें से फर्जी वोट कराना चाह रहे थे. देखते-देखते में स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी. बूथ पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना के बाद पहुंची […]

भिड़े दो प्रत्याशी, पुलिस ने खदेड़ा

मुजफ्फरपुर : वार्ड दस के मझौलिया रोड में बनाये गये बूथ पर दो प्रत्याशी आपस में उलझ गये. दोनों अपने समर्थकाें से फर्जी वोट कराना चाह रहे थे. देखते-देखते में स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी. बूथ पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना के बाद पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने दोनों प्रत्याशी व उनके समर्थकों को खदेड़ दिया. इसके बाद दोपहर ढ़ाई बजे के आसपास आधे घंटे तक पेट्रोलिंग टीम बूथ पर मौजूद रहकर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग कराया. इस घटना के बाद वोटिंग होने तक वार्ड दस के बूथों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी.
सादपुरा में हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकाें को पीटा :
वार्ड 33 के सादपुरा मध्य विद्यालय में बनाये गये बूथों पर बार-बार हंगामा की सूचना पुलिस को मिल रही थी. जब मौके पर पुलिस पहुंच रही थी, तब हंगामा कर रहे लोग वहां से फरार हो जा रहे थे. पुलिस जिस वक्त अघोरिया बाजार पर बिगड़े माहौल को कंट्रोल कर रही थी, तब अचानक डीएसपी को सूचना मिली कि सादपुरा के बूथों पर फिर से हल्ला-हंगामा हो रहा है. उन्होंने तुरंत बाइक से गश्ती कर रहे पारा मिलिट्री फोर्स को भेजा. पुलिस को देखते ही हंगामा कर रहे लो वहां से भागे. इसके बाद सुरक्षा कर्मी खदेड़ कर आधा दर्जन से अधिक युवकों को जमकर पीटा. पुलिस की पिटाइ के बाद आसपास की महिलाएं माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की संख्या अधिक रहने के कारण महिलाएं बूथ तक नहीं पहुंच सकी.
219 वोट गिरने के बाद बदली गयी खराब इवीएम : कलमबाग चौक स्थित एलआइसी ऑफिस बिल्डिंग में वार्ड 25 के बूथ नंबर तीन का इवीएम दोपहर एक बजे के आसपास खराब हो गया. जिस वक्त इवीएम खराब होने की जानकारी लोगों को मिली. तब तक 219 वोटर अपना वोट गिरा चुके थे. इसके बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक बूथ पर पहुंच हल्ला-हंगामा करने लगे. पोलिंग एजेंट चुनाव कर्मी से उलझ गये. मतदान को रोक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी गयी. दस मिनट के अंदर दूसरा इवीएम आया. इसके बाद फिर से मतदान शुरू हो सका. हालांकि, प्रत्याशियों के बीच इवीएम को लेकर शाम तक आक्रोश था. बार-बार मजिस्ट्रेट के पास पहुंच प्रत्याशी इस बात की जानकारी लेने में जुटे थे कि 219 वोट जो गिरे हैं. वह मान्य होगा या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें