मुजफ्फरपुर : शिवशंकर पथ स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में बोगस वोट की सूचना पर डीएम 10.30 बजे एसपी विवेक कुमार के साथ यहां पहुंचते हैं. प्रत्याशी मंजू सिंह व पूर्व पार्षद संगीता कुमारी कहती हैं कि यहां बोगस वोट हो रहा है. सामने के घर से एक साथ कई लोग आते हैं व वोट देते […]
मुजफ्फरपुर : शिवशंकर पथ स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में बोगस वोट की सूचना पर डीएम 10.30 बजे एसपी विवेक कुमार के साथ यहां पहुंचते हैं. प्रत्याशी मंजू सिंह व पूर्व पार्षद संगीता कुमारी कहती हैं कि यहां बोगस वोट हो रहा है. सामने के घर से एक साथ कई लोग आते हैं व वोट देते हैं. डीएम घर के बाहर से ही मुआयना करते हैं, फिर मजिस्ट्रेट को बुला कर कहते हैं
कि इस घर पर नजर रखो. एक परिवार के लोग होंगे तो अधिकतम सात-आठ होंगे. ज्यादा लोग निकले तो उनसे पूछताछ करो. प्रत्याशियों से वे पूछते हैं कि बूथ कैंसिल करा दें, लेकिन प्रत्याशी इस सवाल पर हामी नहीं भरते. कुछ देर रहने के बाद डीएम वापस लौट जाते हैं.
दोपहर में बूथों पर पसरा सन्नाटा
सुबह व शाम को बूथों पर वोटरों की भीड़ थी. दोपहर में तापमान चढ़ते ही बूथ पर सन्नाटा छा गया. 11.30-12 बजे के बाद सन्नाटा पसरा था. इक्के-दुक्के बूथ पर दो-चार मतदाता दिखे. महिला शिल्प कला भवन, म.वि. महिला शिल्प कला भवन, पानी कल कैंपस, एफसीआइ कालीबाड़ी रोड, तुलसी म.वि. कालीबाड़ी रोड, आवेदा उ.वि. तिनकोठिया मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा.
पानी टंकी कार्यालय जेल रोड चंदवारा, डीएन हाइस्कूल, गांधी पुस्तकालय स्थित मतदान केंद्रों दोपहर में सन्नाटा पसरा हुआ था.