फूटा गुस्सा. आक्रोशित मतदाताओं ने केंद्र पर लगे फर्नीचर तोड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Advertisement
ग्रामीणों-पुलिस में झड़प, इवीएम तोड़ी
फूटा गुस्सा. आक्रोशित मतदाताओं ने केंद्र पर लगे फर्नीचर तोड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज मोतीपुर : मोतीपुर नगर पंचायत के चुनाव के दौरान रविवार को वार्ड 2 के मतदान केंद्र संख्या 2/2 पर जमकर बवाल हुआ. एक खास प्रत्याशी के पक्ष में जबरन मतदान कराये जाने से आक्रोशित लोगों बूथ केंद्र में तोड़-फोड़ की. इस […]
मोतीपुर : मोतीपुर नगर पंचायत के चुनाव के दौरान रविवार को वार्ड 2 के मतदान केंद्र संख्या 2/2 पर जमकर बवाल हुआ. एक खास प्रत्याशी के पक्ष में जबरन मतदान कराये जाने से आक्रोशित लोगों बूथ केंद्र में तोड़-फोड़ की. इस दौरान इवीएम को तोड़ दिया गया. पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान कई मतदाता जख्मी भी हो गये. गुस्साये मतदाताओं ने पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस की पिटायी से जख्मी सभी लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर हुआ.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसएसपी विवेक कुमार, अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी सुश्री रंजीता, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रशांत कुमार, बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, अंचलाधिकारी शिवा जी सिंह ने हालात का जायजा लिया. इवीएम टूटने के कारण उक्त मतदान केन्द्र पर सहित बगल के मतदान केंद्र 2/1 पर एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. एक घंटे बाद नयी इवीएम से अनुमंडलाधिकारी की निगरानी में फिर से मतदान शुरू हुआ. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोतीपुर पुलिस ने अब तक नौ लोगों को हिरासत में लिया है.
लोगों का आरोप था कि मतदान केन्द्र संख्या 2/2 पर एक खास प्रत्याशी के लोग मतदान केन्द्र के अंदर जाकर इवीएम का बटन दबा रहे थे. इसकी शिकायत लोगों ने मतदान केन्द्र पर तैनात पुलिस पदाधिकारी से की. कार्रवाई न होता देख लोग आक्रोशित हो गये. करीब सौ की संख्या में जुटे लोगों ने मतदान केन्द्र के अंदर घुसकर इवीएम तोड़ डाली. इससे वहां मतदान प्रक्रिया रूक गयी. मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने रामबाबू राय के पुत्र जुनेदा निवासी गुड्डु राय को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने मतदान केन्द्र पर पहुंचे रामबाबू राय को भी गिरफ्तार कर लिया. बाकी उपद्रवी भागने में सफल रहे.
सूचना पाकर मौके पर डीएसपी पश्चिमी और भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ्स वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसी बीच मतदान केन्द्र एक पर हंगामा होने की सूचना मिली. पुलिस जब वहां पहुंची तो मतदान केन्द्र संख्या 2/2, 2/1 और मतदान केन्द्र संख्या एक के कुछ मतदाता जुनेदा गांव में एक जगह जुटे थे. एक जगह सौ से भी अधिक लोगों के जुटे होने पर पुलिस ने उन्हें उपद्रवी समझा और उन पर लाठी चार्ज कर दिया.
इससे वहां भगदड़ मच गयी. लोग अपने घरों में भागने लगे. ग्रामीण मो जावेद, मो अमीन, परमानंद दास, पप्पू कुमार दास, सीमा देवी सहित अन्य का आरोप था कि पुलिस कर्मियों ने घर से खींचकर महिलाओं समेत निर्दोष लोगों की बेरहमी से पिटायी की. इसमें मो जावेद, मो अमीन, परमानंद दास, पप्पू कुमार दास, सीमा देवी जख्मी हो गयी. पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.अपने-अपने घरों से लाठी-डंडा लेकर मतदान केन्द्र संख्या 2/2, 2/1 पर हमला बोल दिया.
जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते लोगों ने मतदान केन्द्र में रखीं कुर्सियां, सामियाना,तंबू, टेबल तोड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. बाद में थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने लोगों को खदेड़ दिया. जिलाधिकारी धमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इवीएम तोड़ने, मतदान केंद्र पर तोड़ फोड़ मचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
मतदान कर लौटे वृद्ध को लगी लू, एसकेएमसीएच रेफर. तपती धूप में मतदान करने बूथ पर जाना वार्ड-4 के सिंगैला निवासी शिवजी साह(80) को काफी महंगा पड़ा. मतदान केंद्र से वापस लौटते हीं उन्हें लू लग गयी. परिजनों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उन्हें पीएचसी में भरती कराया. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि वे पहले से ही अस्वस्थ थे. मना करने के बावजूद मत्स्य केंद्र जुनेदा वोट डालने गये थे. लौटने के दौरान तबीयत अचानक खराब हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement