मोतीपुर : नगर पंचायत वार्ड 9 से चुनाव लड़ रही निवर्तमान अध्यक्ष अंजलि राय की जीत पक्की करने के लिए उनके पति किंग मेकर मिथिलेश राय अपना निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिन भर वार्ड 9 में डटे रहे. मतदान की हरपल की जानकारी ले रहे थे. वे अपने समर्थकों के साथ चर्चा करते और मतदाताओं को घर से निकाल बूथ तक पहुंचाने लगे हुए थे.
इस क्षेत्र से उनका पुराना लगाव रहा है. हालांकि अब तक इस क्षेत्र से उनके परिवार से चुनाव लड़ने वाले पराजित होते रहे हैं. मिथिलेश के चाचा व वर्तमान विधायक नंद कुमार राय भी इस क्षेत्र से वर्ष 2007 में चुनाव लड़ चुके हैं. वे अपने प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार राय से करीब 50 वोटों के अंतर से चुनाव हार गये थे. इसके बाद निवर्तमान पार्षद केदारनाथ ओझा ने 2012 में रंजीत तिवारी को हराया था. इस बार वार्ड 9 महिलाओं के लिए आरक्षित होने के कारण निवर्तमान अध्यक्ष अंजलि राय ने वहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की. यहां के मतदाताओं का मानना है कि इस बार वार्ड 9 की जनता इतिहास बदलेगी.
जनता इस बार विकास के नाम पर ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव कर रही है, जो इस क्षेत्र को विकसित कर सके. मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए अंजलि राय के पति मिथिलेश राय सुबह से ही कमान संभाले हुए थे. गौरतलब हो कि इस निर्वाचन क्षेत्र से अंजलि राय की जेठानी रेखा देवी भी चुनाव मैदान में हैं.