मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के राम बाग मेहता कंपाउंड के पास बैंककर्मी राजीव सिंह के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार को गांव से लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, राजीव सिंह रामबाग मेहता कंपाउंड के पास रहते हैं. वे साहेबगंज स्थित एक सरकारी बैंक में कार्यरत है. होली की छुट्टी पर वह अपने गांव गये थे. उनका घर बंद था. इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ कर 25 हजार रुपये नगद, 10 तोला सोना सहित करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
मंगलवार वे लौटे, तो ताला टूटा देख उनका माथा ठनका. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने भी पूरे मामले की छानबीन की.