17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर की बता बेची जा रही बंगाल की लीची

बुकिंग मुर्शिदाबाद की, कार्टन पर अपने शहर का नाम मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर ब्रांड की शाही लीची को पश्चिम बंगाल की लीची से खतरा है. पश्चिम बंगाल की शाही लीची मुजफ्फरपुर ब्रांड के नाम पर बाजार में खपाया जा रहा है. वहां से जा रही लीची के कार्टन पर मुजफ्फरपुर की शाही लीची का नाम दर्ज […]

बुकिंग मुर्शिदाबाद की, कार्टन पर अपने शहर का नाम

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर ब्रांड की शाही लीची को पश्चिम बंगाल की लीची से खतरा है. पश्चिम बंगाल की शाही लीची मुजफ्फरपुर ब्रांड के नाम पर बाजार में खपाया जा रहा है. वहां से जा रही लीची के कार्टन पर मुजफ्फरपुर की शाही लीची का नाम दर्ज है. लीची का कारोबार करनेवाले राजेश कुमार व मुशहरी के प्रवीण कुमार बताते हैं कि लीची का मतलब मुजफ्फरपुर की शाही लीची होती है. बिहार की लीची से कई दिन पहले पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर की लीची बाजार में उतार दी गयी है. पांच-सात मई से ही पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर की लीची बाजार में बिक रही है, जबकि यहां
मुजफ्फरपुर ब्रांड की…
की पूर्ण रूप से तैयार शाही लीची बाजार में 28 मई के बाद पहुंचेगी. इसका फायदा उठा कर पूर्वोत्तर राज्यों के कारोबारियों ने अपनी लीची दिल्ली, गुजरात, लखनऊ, मुंबई, चेन्नई समेत बड़े बाजारों में बाजार में भेज दिया गया.
शाही लीची जैसी मीठी नहीं होती है पूर्वोत्तर की लीची
राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक बताते हैं कि लीची का मतलब मुजफ्फरपुर व बिहार के अंतर्गत आनेवाले जिलों से लिया जाता है. चूंकि यहां की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है. यहां की लीची में मिठास अन्य जगहों की लीची से ज्यादा होती है. पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर राज्यों की लीची का निर्यात यहां की लीची से पहले शुरू हो जाता है. ऐसे में उन्हें लीची बेचने का मौका ज्यादा मिल जाता है. लेकिन, लीची का कारोबार लोग करें तो कोई बात नहीं, वह मुजफ्फरपुर व बिहार के नाम से बेची जा रही है. परेशानी इस बात से है.
लीची के मार्केट को बिगाड़ रहे दूसरे राज्य
अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक बताते हैं कि एक बार गुजरात जाने का मौका मिला. वहां लीची बेची जा रही थी. सभी कार्टन पर मुजफ्फरपुर की शाही लीची लिखी हुई थी. जब रेलवे के अधिकारियों से बुकिंग के संबंध में जानकारी ली गयी, तो उन्होंने बताया कि यह बुकिंग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की है. लेकिन, कुछ लोगों ने पूछे जाने पर बताया कि लीची का स्वाद वैसा नहीं है, जैसा होना चाहिए था. ऐसे में बदनामी मुजफ्फरपुर की होगी. जब यहां की लीची पूरे देश में जायेगी, तो लोगों के मन में पहले से लीची के प्रति खराब धारणा रहेगी. ऐसे में मुजफ्फरपुर के शाही लीची कारोबार से जुड़े व्यापारी को भारी नुकसान होगा.
व्यापारियों को होगी लीची कारोबार में परेशानी
देश के कई हिस्सों में खप रही पश्चिम बंगाल की लीची
बंगाल की लीची में मुजफ्फरपुर की शाही लीची जैसा स्वाद नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें