Advertisement
एमआइटी में परीक्षा फाॅर्म भरने में फिर भिड़े छात्र
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में शुक्रवार को परीक्षा फाॅर्म भरने के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे को देख लेने की चेतावनी दी. हालांकि कॉलेज प्रशासन की सक्रियता से बड़ी घटना टल गयी. पहले दिन 125 छात्रों ने फार्म भर कर जमा किया. सोमवार तक फाॅर्म भरने की […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में शुक्रवार को परीक्षा फाॅर्म भरने के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे को देख लेने की चेतावनी दी. हालांकि कॉलेज प्रशासन की सक्रियता से बड़ी घटना टल गयी.
पहले दिन 125 छात्रों ने फार्म भर कर जमा किया. सोमवार तक फाॅर्म भरने की तिथि तय है. छात्रों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. बदले की भावना में छात्रों का दोनों गुट एक दूसरे को सबक सिखाने की तैयारी में है. इस मामले से ब्रह्मपुरा पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है. दो-तीन दिनों के अंदर बड़े बवाल से इनकार नहीं किया जा सकता है.
किराये के कमरे में हो रही है बैठक
हाॅस्टल बंद होने के बाद कॉलेज के छात्र अगल-बगल के मोहल्लों में किराये का कमरा लेकर रह रहे है. एक दूसरे को सबक सिखाने के लिए कमरे पर अलग-अलग बैठक किये जाने की बात भी सामने आ रही है. जूनियर छात्रों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है. जानकारी मिलने पर प्राचार्य ने प्राध्यापकों के साथ बैठक की है.
300 को छात्रों को किया मैसेज
गुरुवार को कॉलेज प्रशासन ने बैठक कर कई निर्णय भी लिया. इसमें फाइनल इयर के छात्रों को फाॅर्म भरवाने के लिए रणनीति भी बनायी गयी. तीन सौ छात्रों के मोबाइल पर मैसेज कर शुक्रवार से सोमवार तक संस्थान में पहुंच फाॅर्म भरने का निर्देश दिया.
19 से 21 मई तक फाइनल इयर के छात्रों को परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए मैसेज किया गया है. छात्रों के एक-एक गतिविधि पर कॉलेज प्रशासन की नजर है. इस दौरान अप्रिय वारदात करने में दोषी पाये गये छात्रों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
जगदानंद झा, प्राचार्य, एमआइटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement