Advertisement
बूथों को रवाना हुए मतदानकर्मी
मुजफ्फरपुर: रविवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टी बूथ के लिए रवाना हो गयी. एमआइटी स्थित वाहन कोषांग से 269 (सुरक्षित सहित) पोलिंग पार्टी काे मतदान संबंधित सामग्री दी गई. नगर पंचायत कांटी व मोतीपुर में भी पोलिंग पार्टी को सामग्री देकर चुनाव ड्यूटी पर रवाना कर दिया गया. […]
मुजफ्फरपुर: रविवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टी बूथ के लिए रवाना हो गयी. एमआइटी स्थित वाहन कोषांग से 269 (सुरक्षित सहित) पोलिंग पार्टी काे मतदान संबंधित सामग्री दी गई. नगर पंचायत कांटी व मोतीपुर में भी पोलिंग पार्टी को सामग्री देकर चुनाव ड्यूटी पर रवाना कर दिया गया. शनिवार को सेक्टर दंडाधिकारी के हवाले इवीएम किया जायेगा. इससे पूर्व दोपहर में निगम चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को डीएम व एसएसपी संयुक्त रूप से ब्रीफिंग करेंगे. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों को टिप्स दी जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रंगलाल चौधरी ने बताया कि मतदान कर्मी को सामग्री व राशि उपलब्ध करा दी गयी है. शनिवार को कर्मचारियों को इवीएम दिये जायेंगे.
वाहन के लिए नहींं पहुंचा कोई कर्मी : मतदान कर्मी को बूथोंं पर पहुंचाने के लिए एमआइटी में वाहन की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन ने वाहन की मांग नहीं की. वाहन कोषांग के पदाधिकारी व कर्मचारी इंतजार करते रह गये. इधर, मतदान कर्मी बाइक पर चुनावी सामग्री लाद कर बूथ के लिए रवाना हो गए. महज दो घंटे में ही मतदान कर्मी एमआईटी से निकल चुके थे. वरीय पदाधिकारी की मॉनिटरिंग से कोई हल्ला हंगामा नहीं हुआ.
16 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण : नगर निगम चुनाव के लिए बनी मतदाता सूची के विखंडीकरण में लापरवाही बरतने पर 16 कर्मचारियों से जवाब तलब किया गया है. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर वेतन बंद करने का आदेश भी दिया गया है.
इन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण
मो अयूब, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार, चंदेश्वर राय (सभी पंचायत सचिव), सुनील कुमार, शत्रुघ्न राम, मो हसीब, अवधेश सिंह, ए राय, देवेंद्र प्रताप, अनिल कुमार सिंह, विश्वात्रि खरवार, चंदेश्वर सिंह (सभी राजस्व कर्मचारी) शिक्षक मो सज्जाद, अब्दुल हतीस, पारसनाथ साह.
सभी कर्मचारी मुशहरी अंचल के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement