मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के सादपुरा रेलवे गुमटी के पास मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने दस लाख के मोबाइल और एलसीडी की चोरी कर ली. दुकान में लगे सीसीटीवी को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. लेकिन हार्ड डिस्क में चोरों की तस्वीर कैद हो गयी. गुरुवार की सुबह दुकान का टूटा शटर देख मकान मालिक और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी. दुकान का मैनेजर छानबीन कर लिखित शिकायत थाने में की है.
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दिल्ली में व्यवसाय करनेवाले जितेंद्र कुमार की सादपुरा रेलवे गुमटी के पास मोबाइल व टीवी की दुकान है. माड़ीपुर निवासी मुकेश कुमार दुकान के मैनेजर हैं. बुधवार की रात करीब 7.30 बजे दुकान बंद कर वे अपने घर चले गये. गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे मकान मालिक अब्दुल मन्नान ने उन्हें फोन कर दुकान का शटर टूटे होने की सूचना दी. वे दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला. दुकान के मैनेजर मुकेश कुमार ने मिठनपुरा थाने में चोरी की शिकायत की है.