मुजफ्फरपुर : पुलिस प्रशासन ने कच्ची-पक्की में एक नया थाना खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए जमीन की तलाश पूरी हो गयी है. हालांकि, जो जमीन चिह्नित की गयी है, वह फिलहाल गंडक प्रोजेक्ट के नाम पर है. थाना भवन के निर्माण के लिए इस जमीन का हस्तांतरण जरूरी है. डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां […]
मुजफ्फरपुर : पुलिस प्रशासन ने कच्ची-पक्की में एक नया थाना खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए जमीन की तलाश पूरी हो गयी है. हालांकि, जो जमीन चिह्नित की गयी है, वह फिलहाल गंडक प्रोजेक्ट के नाम पर है. थाना भवन के निर्माण के लिए इस जमीन का हस्तांतरण जरूरी है. डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां ने इसके लिए अपर समाहर्ता डॉ रंगनाथ चौधरी को प्रस्ताव भेजा है. एनएच-28 के सटे इलाकों में बीते कुछ सालों में आपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ गयी है.
आसपास कोई थाना नहीं होने के कारण उन पर नकेल कसना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था. ऐसे में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कच्ची-पक्की में एक नया थाना खोलने का फैसला लिया है. मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए जमीन की तलाश शुरू हुई. मुशहरी सीओ ने स्थल निरीक्षण के बाद मझौली धर्मदास में 0.29 डिसमिल जमीन थाना भवन के लिए चिह्नित की.
औराई के विशुनपुर जगदीशपुर में बनेगा विद्युत शक्ति उपकेंद्र. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत औराई में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण होना है. इसके लिए 5.94 एकड़जमीन चिह्नित कर ली गयी है. थानाक्षेत्र के विशुनपुर जगदीशपुर मौजा स्थित यह जमीन फिलहाल बिहार सरकार के नाम पर है. इसके हस्तानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीसीएलआर पूर्वी ने इस संबंध में अपर समाहर्ता को प्रस्ताव भेजा है. सरकारी खतियान में प्रस्तावित भूमि का किस्म नहर व नाला अंकित है. लेकिन, अब उसके एक भाग में मिट्टी भरी हुई है.