24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी एमआइटी छात्रों पर होगी प्राथमिकी, जुर्माना भी

मुजफ्फरपुर : एमआइटी में अशांति का माहौल बनानेवाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई होगी. सभी छात्रावास अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गयी है कि ऐसे छात्रों को चिह्नित करें, जिनकी भूमिका कैंपस की शांति भंग करने में खास रहती है. कॉलेज प्रशासन चिह्नित छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायेगा और उसके आधार पर अनुशासन समिति आरोपित छात्रों […]

मुजफ्फरपुर : एमआइटी में अशांति का माहौल बनानेवाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई होगी. सभी छात्रावास अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गयी है कि ऐसे छात्रों को चिह्नित करें, जिनकी भूमिका कैंपस की शांति भंग करने में खास रहती है. कॉलेज प्रशासन चिह्नित छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायेगा और उसके आधार पर अनुशासन समिति आरोपित छात्रों पर दंड का प्रावधान करेगी. यह निर्णय गुरुवार को एमआइटी के स्टॉफ काउंसिंल ने सर्वसम्मति से लिया है. एमआइटी प्रशासन ने बुधवार को हुए छात्रों के आपसी विवाद को गंभीरता से लिया है. किसी भी हाल में अब दोषी छात्रों को छूट नहीं दी जायेगी.

प्राचार्य जगदानंद झा ने बताया कि बैठक में छात्रावास खाली कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. यह भी तय किया गया कि छात्रावास खोलने का निर्णय तुरंत नहीं लिया जायेगा. समीक्षा के बाद ही इस पर कार्रवाई होगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी सेमेस्टर के क्लास शांति स्थापित होने तक नहीं चलेंगे. इसकी समीक्षा अगले सप्ताह की जायेगी. आठवें सेमेस्टर का फॉर्म भरना है, जिसकी सूचना छात्र-छात्राओं को वेबसाइट व एसएमएस के जरिये दी जायेगी.
22 मई व दो जून को होने वाली आंतरिक परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. प्राचार्य ने बताया कि नयी तिथि बाद में घोषित की जायेगी. छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड लेने से पहले छात्रावास से संबंधित सभी तरह की बकाया राशि जमा करनी होगी. बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई और निर्णय लिये गये, उसकी रिपोर्ट सरकार, विवि व जिला प्रशासन को भेज दी जायेगी.
स्टॉफ काउंसिल की बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय
माहौल सुधरने तक स्थगित की गयीं सभी सेमेस्टर की कक्षाएं
22 मई व दो जून को होनेवाली आंतरिक परीक्षा भी स्थगित
छात्रावास का बकाया भुगतान के बाद मिलेगा एडमिट कार्ड
दिल्ली जाना है, बिना रिजर्वेशन कैसे जाऊंगी
दिल्ली की रहनेवाली एक छात्रा का कहना था कि वह अभी हॉस्टल छोड़कर निकल जाये, तो कहां ठिकाना मिलेगा. बिना रिजर्वेशन के वे अपने घर भी नहीं जा सकती. एक अन्य छात्रा का कहना था कि उसे रांची जाना है. अभी निकलकर कहां जायेगी. हालांकि दोपहर में चार-पांच छात्राएं सामान लेकर अपने घर चली गयीं. धूप व गर्मी के बीच कंधे पर बैग लटकाये कुछ छात्राएं बातचीत के दौरान बाहर निकल गयीं.
वे काफी परेशान दिख रही थीं.
फाइनल की छात्राओं को 22 तक राहत
फाइनल सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म 22 मई से भरा जाना है. छात्राओं का कहना था कि वे घर चली जाएंगी, तो फिर वापस आने में दिक्कत होगी. इसको देखते हुए सीओ ने उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने तक छूट देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें