मुजफ्फरपुर : काॅलेज के छात्रों ने हंगामा किया और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. बुधवार की शाम प्राचार्य की ओर से हॉस्टल खाली करने का फरमान मिला. अब दिक्कत है कि हम शहर में किसके घर जाकर ठहरें. लड़कों का ठीक है, लेकिन हमारे सामने कई तरह की परेशानियां हैं. गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे प्राचार्य कार्यालय से हॉस्टल की ओर जा रही छात्राएं दिक्कत बताते हुए भावुक हो गयीं. छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार की शाम प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया था.
इसको लेकर गुरुवार की सुबह छात्राओं ने प्राचार्य के सामने अपना विरोध दर्ज कराया. हालांकि वे किसी तरह की छूट देने के पक्ष में नहीं दिखे. छात्राओं के तेवर देख उन्होंने प्रशासन को सूचना दे दी. दोपहर में कांटी के सीओ दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ एमआइटी पहुंचे. महिला पुलिसकर्मियों के साथ गर्ल्स हॉस्टल गये, तो छात्राओं ने समस्याएं बतायी. छात्राओं का कहना था कि तत्काल हॉस्टल छोड़ना सही नहीं रहेगा. प्राचार्य से वार्ता के बाद सीओ ने छात्राओं को शुक्रवार की सुबह तक खाली कर देने को कहा.