मुजफ्फरपुर : जीआरपी ने जंकशन से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अहियापुर के सिपाहपुर गांव का 20 वर्षीय मेराज आलम है. वह अमृतसर से आम्रपाली एक्सप्रेस से शराब लेकर जंकशन पहुंचा था. आधी रात को जंकशन पर उतरने के बाद वह सुबह में अहियापुर जाने के लिए पूछताछ काउंटर […]
मुजफ्फरपुर : जीआरपी ने जंकशन से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अहियापुर के सिपाहपुर गांव का 20 वर्षीय मेराज आलम है. वह अमृतसर से आम्रपाली एक्सप्रेस से शराब लेकर जंकशन पहुंचा था. आधी रात को जंकशन पर उतरने के बाद वह सुबह में अहियापुर जाने के लिए पूछताछ काउंटर के पास इंतजार कर रहा था.
इसी दौरान जीआरपी के जवानों ने जांच-पड़ताल की, तो उसके बैग से पांच बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. शराब निर्मित है. जीआरपी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि मेराज को जेल भेज दिया गया है.
कुढ़नी : तुर्की ओपी की पुलिस ने गुरुवार की शाम करीब चार बजे छाजन गोला चौक स्थित एक बगीचे में छापेमारी कर 75 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. शराब हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग ब्रांड की है. इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गयी है. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि छाजन गोला चौक स्थित लीची बगान में शराब छुपाकर रखी गयी है. इसके बाद पुलिस ने बगीचे में छापेमारी कर मक्के के डंठल के बोझा से शराब बरामद की है. ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि शराब छाजन हरिशंकर निवासी मुरारी सिंह की है. जहां से शराब बरामद की गयी है उक्त जमीन के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.