बेला पावर स्टेशन में उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
Advertisement
तेज हवा से एक दर्जन फीडर ब्रेकडाउन, आपूिर्त ठप
बेला पावर स्टेशन में उपभोक्ताओं ने किया हंगामा मुजफ्फरपुर : आंधी-पानी के वजह से लगातार तीसरे दिन जिले की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी. आंधी के दाैरान एक दर्जन पोल क्षतिग्रस्त हो गया, वही दो दर्जन से अधिक जगहों पर तार टूट कर गिर गया. ब्रम्हपुरा में तार पर दिवाल ही गिर गया.कई स्थानों पर […]
मुजफ्फरपुर : आंधी-पानी के वजह से लगातार तीसरे दिन जिले की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी. आंधी के दाैरान एक दर्जन पोल क्षतिग्रस्त हो गया, वही दो दर्जन से अधिक जगहों पर तार टूट कर गिर गया. ब्रम्हपुरा में तार पर दिवाल ही गिर गया.कई स्थानों पर तार पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बिजली के बदहाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहरी क्षेत्र में मिस्कॉट व चंदवारा छोड़ सभी फीडर एक साथ बैठ गया. इधर, बिजली किल्लत से परेशान उपभोक्ताओं ने बेला पावर स्टेशन में जम कर हंगामा किया. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी के अनुसार फीडरों को चालू करने के लिए मेटेनेंस कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
देर शाम तक शहर के आधे इलाके की बिजली को चालू कर दिया गया है. देर रात तक बिजली बहाल होने की संभावना जतायी गयी है. ग्रामीण क्षेत्र में तो ब्लैक आउट जैसी स्थिति हो गयी है. गौरतलब है कि मंगलवार को दो दर्जन से अधिक मुहल्ला में बिजली देर शाम तक गुल रही. बिजली पानी के लिए लोग व्याकुल रहे. सुबह में बिजली बहाल होने के बाद राहत मिली.
लेकिन दोपहर में आये आंधी से फिर पहले जैसी स्थिति हो गयी. ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने से भी बिजली रहते हुए भी कई मुहल्ला अंधेरा में डूबा हुआ है.
यहां गिरे पोल व तार
बेला में दो पोल व जिला स्कूल के समीप एक पोल टूटा, नरायणपुर में दो पोल गिरा, कांटी, खबरा में तार टूटा. कांटी में चार पोल क्षतिग्रस्त
ब्रम्हपुरा में दिवाल गिरने से तार टूटा, पताही, फरदो, भगवानपुर, दामोदरपुरपुर, बैरिया, बीबीगंज, चैनपुर में एलटी लाइन का तार
टूट कर गिर गया.
बैरिया में तार पर पेड़ गिर गया, कटरा में पोल झुका, अखाड़ाघाट रोड में एलटी लाइन गिरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement