दो साथी फरार, पिस्टल बरामद
Advertisement
रेड लाइट इलाके से युवक गिरफ्तार
दो साथी फरार, पिस्टल बरामद मुजफ्फरपुर : शहर के चतुर्भुज स्थान चौक से मंगलवार की रात पुलिस ने ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके दो साथी भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गये. तीनों पल्सर बाइक से पक्कीसराय चौक की ओर से पानी टंकी चौक की ओर जा रहे […]
मुजफ्फरपुर : शहर के चतुर्भुज स्थान चौक से मंगलवार की रात पुलिस ने ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके दो साथी भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गये. तीनों पल्सर बाइक से पक्कीसराय चौक की ओर से पानी टंकी चौक की ओर जा रहे थे. पकड़ाये युवक की पहचान अहियापुर थाने के शहबाजपुर निवासी अंशु कुमार के रूप में की गयी है. वह पूर्व में भी अहियापुर थाने के लूट व छिनतई के कई मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस अंशु को हिरासत में लेकर उसके फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर नगर पुलिस मंगलवार की शाम चतुर्भुज स्थान चौक पर ब्रेथ एनालाइजर लेकर शराबियों की जांच कर रही थी. इस बीच रात्रि करीब साढ़े आठ बजे पक्कीसराय चौक की ओर से पल्सर बाइक सवार तीन युवक तेजी से पानी टंकी चौक की ओर जा रहे थे. पुलिस चेकिंग को देख बाइक घुमा कर भागना चाहा कि टाइगर मोबाइल के जवान सन्नी ने पीछे बैठे युवक का हाथ पकड़ कर बाइक से खींच लिया. उसके कमर की तलाशी लेने पर एक ऑटोमैटिक पिस्टल निकली. मैगजीन में गोली फुल लोड थी. बाकी दोनों बाइक को वहीं छोड़ भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गये. पुलिस की मानें तो तीनों लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement