मुजफ्फरपुर : बोचहां विधानसभा के अखाड़ाघाट रोड स्थित एक विवाह भवन में भाजपा की क्षेत्रीय बैठक हुई. इसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, विधायक, पूर्व प्रत्याशी व पूर्व विधायक शामिल हुए.
Advertisement
बूथ कमेटी बनाना भाजपा की पहली प्राथमिकता : नित्यानंद
मुजफ्फरपुर : बोचहां विधानसभा के अखाड़ाघाट रोड स्थित एक विवाह भवन में भाजपा की क्षेत्रीय बैठक हुई. इसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, विधायक, पूर्व प्रत्याशी व पूर्व विधायक शामिल हुए. पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी ने बिहार सरकार की सात निश्चय योजना की विफलता, केंद्र सरकार की […]
पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी ने बिहार सरकार की सात निश्चय योजना की विफलता, केंद्र सरकार की योजनाओं की कामयाबी का जन-जन तक प्रचार, बढ़ते अपराध का विरोध व संगठन के विस्तार जैसे गंभीर मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को एकजुट करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में समझौते की सरकार है. न तो कोई काम हो रहा है और न ही अपराध थम रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नित्यानंद राय ने कहा, हमें संपर्क, संबंध और संगठन को मजबूत करना है.
25 मई से 20 जून तक विस्तार मंडलों में प्रवास करें और नये लोगों को पार्टी से जोड़ें. बूथ कमेटियों के गठन पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है. यह कमेटी 19 सदस्यीय होगी. चुनाव महापर्व होता है और हमें महापर्व की तैयारियों में लग जाना है. हमें जमीनी स्तर पर मजबूत होना होगा. कंप्यूटर पर बैठकर हल चलाना नहीं सीख सकते हैं. 15 दिनों के प्रवास के दौरान 750 नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है. अगर जड़ मजबूत होगा, तो तना को फैलने में देर नहीं लगेगी.
सूबे में भय व भ्रष्टाचार का बोलबाला है. लोगों को जो आशंका थी, वह सत्य हो गया. बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष राम सूरत राय ने किया. रंजना श्रीवास्तव ने धन्यवाद दिया. प्रदेश उपाध्यक्ष विनय सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर वैशाली जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, सीतामढ़ी के सुबोध कुमार सिंह, शिवहर के संजीव पांडेय, विधायक बेबी कुमारी, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, पारू विधायक अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद, वैद्यनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement