मुजफ्फरपुर: घर में आग लगने के बाद परिवार के सदस्य व सामान को निकालने के दौरान गंभीर रूप से झुलसे युवक की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी पहचान शिवहर के तरियानी थाने के औरा निवासी सकिंद्र महतो (40) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पांच अप्रैल की सुबह घर में आग लगने के दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया था.
स्थानीय व परिवार के सदस्यों ने उसे मेडिकल में भरती कराया था. मेडिकल पुलिस बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.