रुपये के लिए भटक रहे लोग, बैंकों में बढ़ रही भीड़
Advertisement
400 में से 40 एटीएम ही चालू
रुपये के लिए भटक रहे लोग, बैंकों में बढ़ रही भीड़ मुजफ्फरपुर : कैश की कमी के कारण पिछले एक माह से एटीएम सेवा चरमरा गई है. शहर में 400 एटीएम है। करीब 50 से 60 फीसदी एटीएम ऐसे हैं जिनमें एक माह से कैश नहीं डाले जा रहे हैं. अभी मात्र 35 से 40 […]
मुजफ्फरपुर : कैश की कमी के कारण पिछले एक माह से एटीएम सेवा चरमरा गई है. शहर में 400 एटीएम है। करीब 50 से 60 फीसदी एटीएम ऐसे हैं जिनमें एक माह से कैश नहीं डाले जा रहे हैं. अभी मात्र 35 से 40 एटीएम ही चालू है. नतीजा यह हो रहा है कि अब बैंक शाखाओं में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिनभर लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम में भटकते रहते हैं.
मंगलवार को भी दो-तीन बैंकों की एटीएम ही चालू थी. सरैयागंज से जूरन छपरा, इमली-चट्टी, ब्रह्मपुरा, भगवानपुर, छाता चौक, बटलर, रोड, माड़ीपुर रोड, कलमबाग रोड, अघोरिया बाजार रोड, सर्राफा मंडी, अखाड़ाघाट रोड, सिकंदरपुर मोड़, मिठनपुरा रोड, बनारस बैंक चौक रोड आदि जगहों पर बुरा हाल है। जहां एटीएम चालू है वहां लंबी कतार लगी रहती है. ब्रह्मपुरा चौक पर तीन बैंकों की सात एटीएम है, लेकिन मंगलवार को सिर्फ एक एटीएम ही चालू थी. चिलचिलाती धूप में लोग लंबी कतार में लगे थे.
इसी क्रम में एक महिला कतार से हट कर एटीएम में जाने की कोशिश की तो लोग हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि नोटबंदी के समय में भी इस तरह की परेशानी नहीं हुई थी. स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले जहां जिले में प्रतिदिन एटीएम से करीब 15 से 18 करोड़ रुपये की निकासी होती थी, वहां अब मात्र एक से डेढ़ करोड़ रुपये ही एटीएम में डाले जा रहे हैं. एक एटीएम में प्रतिदिन मात्र दो से पांच लाख रुपये तक ही डाले जा रहे हैं. इधर, बैंकों के आंचलिक व क्षेत्रीय प्रबंधक लगातार आरबीआइ पटना को कैश मुहैया कराने के लिए पत्र लिख रहे हैं लेकिन कैश नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement