27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी परचा लीक मामला: चार लाख रुपये में हुई थी डील

मुजफ्फरपुर : शहर के गौशाला रोड स्थित एक सेंटर से परचा लीक होने के मामले में पकड़े गये अभ्यर्थी रवि कुमार के मोबाइल के सहारे पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कवायद में जुटी है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभ्यर्थी ने कई खुलासा किया है. उसके निशानदेही और मोबाइल कॉल डिटेल को पुलिस ने खंगालना शुरू […]

मुजफ्फरपुर : शहर के गौशाला रोड स्थित एक सेंटर से परचा लीक होने के मामले में पकड़े गये अभ्यर्थी रवि कुमार के मोबाइल के सहारे पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कवायद में जुटी है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभ्यर्थी ने कई खुलासा किया है. उसके निशानदेही और मोबाइल कॉल डिटेल को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है.

सर्विलांस टीम को मोबाइल से बरामद करीब एक दर्जन नंबरों का कॉल डिटेल और कैफ निकालने का निर्देश दिया गया है. अभ्यर्थी रवि से मिली जानकारी से पटना एसटीएफ को भी अवगत कराया गया है. गौशाला रोड स्थित एक निजी विद्यालय से परचा लीक मामले में

चार लाख रुपये
पकड़े गये हिलसा के छात्र रवि कुमार से सोमवार को एएसपी विवेक कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं. रवि ने पुलिस को बताया कि हिलसा के तुलसी नामक युवक ने पटना में बैठे मास्टरमाइंड से इसकी सेटिंग करायी थी. परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए प्रति उम्मीदवार चार लाख रुपये देने की बात तय हुई थी. सेटिंग के बाद उम्मीदवारों से 15 हजार रुपये और सर्टिफिकेट ले लिये गये थे. शेष राशि परीक्षा पास होने के बाद वसूले जाने की बात तय हुई थी.
पकड़े गये रवि द्वारा मोबाइल से छेड़छाड़ पर हुआ शक
रविवार को परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान रवि के पास से मोबाइल पकड़ा गया था. माेबाइल पकड़े जाने पर जब उसने उसमें छेड़छाड़ शुरू की, तो सुरक्षाकर्मियों को शक हो गया. सुरक्षाकर्मियों ने इस बात की जानकारी स्टैटिक दंडाधिकारी राजेश कुमार मधुकर को दी. उन्होंने जब मोबाइल की गहराई से जांच की, तो प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आ गयी.
ह्वाट‍्सएप पर भेजा गया था प्रश्न-उत्तर
मोबाइल के गहन जांच के दौरान उसके ह्वाट‍्सएप पर नजर पड़ते ही स्टैटिक दंडाधिकारी राजेश कुमार मधुकर चौंक गये. उस पर प्रथम पाली की परीक्षा के प्रश्न पत्र थे. मिलान करने पर प्रश्न पत्र संख्या 101 से 109 तक सही पाये गये. इसके बाद मोबाइल को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कॉल डिटेल से होगा रैकेट का खुलासा
गिरफ्तार रवि के मोबाइल से मिले हिलसा के तुलसी के मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में जुट गयी है. इसके लिए उसके मोबाइल से मिले करीब एक दर्जन नंबरों का कॉल डिटेल और कैफ निकालने का निर्देश सर्विलांस सेल को दिया गया है. पटना एसटीएफ भी मुजफ्फरपुर पुलिस के संपर्क में है. एसटीएफ अपनी स्तर से जांच में जुटी है. मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आने की बात बतायी जा रही है. वहीं एसएसपी ने बताया कि पर्चा लीक मामले में छात्र रवि कुमार और उसे मैसेज भेजनेवाले तुलसी नामक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार रवि को जेल भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
हिरासत में लिये गये रवि से एसएसपी व नगर डीएसपी ने की पूछताछ
परीक्षा से पहले अभ्यर्थी रवि के मोबाइल पर आया था उत्तर
जांच के दौरान मोबाइल पाये जाने पर लिया गया था हिरासत में
मोबाइल की जांच करने पर ह्वाट्सएप पर मिला था प्रश्न पत्र
पूछताछ में तुलसी नामक व्यक्ति के सहारे चार लाख में सौदा तय होने का किया खुलासा
रवि व तुलसी के कॉल डिटेल से मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कवायद कर रही पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें