27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर को रिझााने के लिए डेमो दिखा रहे प्रत्याशी

मुजफ्फरपुर : नगर निकाय चुनाव की तिथि जैसे नजदीक आता रहा है, वैसे चुनावी तपिश बढ़ती जा रही है.वोटर को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह का दाव पेंच चल रहा है. विकास के नारे से गली – मुहल्ले गूंज रहे हैं. मतदाता को गोलबंद करने की होड़ लगी हुई है. उम्मीदवार खुद […]

मुजफ्फरपुर : नगर निकाय चुनाव की तिथि जैसे नजदीक आता रहा है, वैसे चुनावी तपिश बढ़ती जा रही है.वोटर को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह का दाव पेंच चल रहा है. विकास के नारे से गली – मुहल्ले गूंज रहे हैं. मतदाता को गोलबंद करने की होड़ लगी हुई है. उम्मीदवार खुद को प्रमोट करने के लिए तरह – तरह के हथकंडा अपना रहे हैं. वोटर को रिझाने के लिए चुनाव चिह्न का डेमो दिखाया जा रहा है. इवीएम में किस नंबर पर उनका चुनाव चिह्न है. कैसे बटन दबाना है.

इसे बारीकी प्रत्याशी बता रहे हैं. चुनाव चिह्न को लेकर को कोई असमंजस नहीं हो, इसके लिए साथ में चुनाव चिह्न का कट आउट लेकर भी चल रहे हैं. यही नहीं उम्मीदवार प्रचार में सगे संबंधी को भी साथ लेकर घूम रहे हैं. अलग – अलग टोली बना कर एक बार मौका देने के लिए आरजू – मिन्नत के साथ आशीर्वाद मांगा जा रहा है. उम्मीदवार बिजली – पानी, साफ – सफाई के व्यवस्था का एक्शन प्लान बता रहे हैं. बेहतर जनप्रतिनिधि होने का भरोसा दिला रहे हैं. दौड़ में अपने को सबसे आगे बताने के लिए वोट तक गिनाया जा रहा है. अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए तरह – तरह के दलील दी जा रही है.

मसलन वार्ड के किसी बड़े लोग का नाम लेकर बताया जा रहा है कि वे उनके साथ हैं. चुनाव तपिश चाय – पान के दुकान पर भी देखने को मिल रहा है. कौन किसका वोट काट रहा है. किस उम्मीदवार कार पलड़ा भारी है. फलां पाला बदल रहा है. इस पर चाय के चुस्की के साथ लंबी बहस हो रही है. हालांकि इन सभी चर्चा के बीच वोटर की चुप्पी उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
मतदाताओं से जुड़ने की होड़, सगे संबंधी को लेकर गली – गली घूम रहे उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें