मुफ्फरपुर : सामाजिक वानिकी योजना के तहत इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में पौधे लगाने की जिम्मेदारी किसी एजेंसी को नहीं दी जायेगी, बल्कि खुद पंचायत नर्सरी से पौधे खरीद कर लगायेंगे. प्रशासन ने यह फैसला पिछले साल के अनुभव को देखते हुए लिया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में ग्रामीण क्षेत्रों में पौधे लगाने की जिम्मेदारी ‘ट्राइ’ नाम की एजेंसी को दी गयी थी. लेकिन, उसने जो पौधे लगाये, उनके निम्न कोटि के होने की शिकायत प्रशासन से लेकर सरकार तक को मिली थी.
Advertisement
पंचायतें खुद नर्सरी से पौधे खरीद कर लगायेंगी
मुफ्फरपुर : सामाजिक वानिकी योजना के तहत इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में पौधे लगाने की जिम्मेदारी किसी एजेंसी को नहीं दी जायेगी, बल्कि खुद पंचायत नर्सरी से पौधे खरीद कर लगायेंगे. प्रशासन ने यह फैसला पिछले साल के अनुभव को देखते हुए लिया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में ग्रामीण क्षेत्रों में पौधे लगाने की जिम्मेदारी […]
इसे देखते हुए सरकार ने इस साल पौधे एजेंसी के माध्यम से लगाये जायेंगे या पंचायत स्तर से, यह फैसला लेने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर सौंप दी थी. प्रशासन ने दूसरा विकल्प चुना. सोमवार को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने इसको लेकर एक बैठक भी बुलायी थी. उसमें आरडब्ल्यूडी के इंजीनियर, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी व सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में शामिल होने के लिए जिला वन पदाधिकारी व नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भी आमंत्रित किया गया था.
लेकिन, वे इसमें शामिल नहीं हो सके. उनके साथ डीडीसी मंगलवार को बैठक करेंगे.सामाजिक वानिकी योजना के तहत जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 800 यूनिट, यानी 1,60,000 पौधे लगाये जाने हैं. इसमें से दो सौ यूनिट सड़क किनारे, दो सौ यूनिट नहर, तटबंध व नदी के किनारे व चार सौ यूनिट निजी जमीन पर लगाये जाने हैं. इसके लिए संबंधित विभागों को स्थल चयन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. सरकारी निर्देशों के अनुसार, पौधों की खरीद के लिए सरकारी नर्सरी को प्राथमिकता दी जायेगी. सरकारी नर्सरी नहीं होने की स्थिति में नजदीकी निजी नर्सरी से पौधे खरीदे जा सकते हैं.
पिछले साल एजेंसी के माध्यम से पौधे लगाने का अनुभव बेहद खराब रहा था. कई जगहों से शिकायत मिली थी कि लगाये गये पौधे की क्वालिटी खराब थी. ऐसे में इस बार पंचायत को ही यह अधिकार देने का फैसला लिया गया है.
– अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement