नगर निकाय चुनाव में छह दिन शेष. व्यवस्था में कोताही नहीं होगी बरदाश्त, एसडीओ पूर्वी ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश
Advertisement
41 मतदान केंद्रों की इवीएम सील
नगर निकाय चुनाव में छह दिन शेष. व्यवस्था में कोताही नहीं होगी बरदाश्त, एसडीओ पूर्वी ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. रविवार से धर्मसमाज संस्कृत कॉलेज में इवीएम की सीलिंग का काम शुरू हुआ. पहले दिन वार्ड एक से 14 तक के 41 मतदान […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. रविवार से धर्मसमाज संस्कृत कॉलेज में इवीएम की सीलिंग का काम शुरू हुआ. पहले दिन वार्ड एक से 14 तक के 41 मतदान केंद्रों के इवीएम सील हुए. इस दौरान एक इवीएम में गड़बड़ी भी पायी गयी. उसकी जगह रिजर्व कोटे के इवीएम को सील किया गया.
इवीएम सीलिंग की मॉनीटरिंग डीसीलआर पूर्वी मो शाहजहां कर रहे थे. मौके पर संबंधित वार्डों के प्रत्याशी व उनके एक प्रतिनिधि भी मौजूद थे. खुद डीएम धर्मेंद्र सिंह, निर्वाची पदाधिकारी (नगर निगम) सह अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार भी वहां पहुंचे व इवीएम सीलिंग का औचक निरीक्षण किया. सोमवार को वार्ड 15 से 35 तक के मतदान केंद्रों के लिए इवीएम सील किये जायेंगे.
एमआइटी से रवाना होगा मतदान कर्मियों का दल : नगर निकाय चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. मतदान से लेकर मतगणना तक आयोग की ओर जारी दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत पालन किया जायेगा. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि विधि-व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मतदान के लिए एमआइटी कॉलेज से मतदान कर्मी का दल बूथों के लिए रवाना होंगे. इवीएम पेट्रोलिंग पार्टी को ही मिलेगा. वितरण के दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो, इसके लिए एमआइटी कॉलेज परिसर की बैरिकेडिंग की जायेगी.
मतदान से जुड़े कर्मी ही वहां इवीएम वितरण सेंटर तक पहुंच सकेंगे. मतगणना केंद्र पर मतगणना के दिन प्रत्याशियों के बैठने के लिए जगह निश्चित करने को कहा है. डीएम के निर्देश पर रविवार को एसडीओ पूर्वी ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें उनकी भूमिका समझायी.
नाव में कुछ वार्डों में कांटे की टक्कर की संभावना है. यहां वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना सकते हैं. प्रशासन को भी इसकी आशंका है. ऐसे में उन वार्डों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां पैसे व शक्ति प्रदर्शन की आशंका है. अब तक करीब आधा दर्जन वार्डों को चिह्नित किया गया है. वहां प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. खुफिया विभाग ने भी राजनेताओं व छात्रों के गंठजोड़ के कारण चुनाव के प्रभावित होने की आशंका जतायी है. इसको लेकर भी प्रशासन सतर्क है.
वोट बहिष्कार को लेकर नुक्कड़ सभा : स्वराज भारत प्रतिनिधियों द्वारा जनता के कानून के अधिकार पर अवैध चुनाव कराने के विरूद्ध वोट बहिष्कार को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. यह सभा सदर अस्पताल रोड, करबला, सिकंदरपुर अंबेदकर नगर, कुंडल बांध, पुलिस लाइन, लक्ष्मी चौक, संजय सिनेमा रोड, राहुल नगर, बीबीगंज में आयोजित हुई. जिसमें कहा गया कि इवीएम में बिना नोटा बटन के प्रत्याशियों को वोट मांगने का अधिकार दे दिया गया है. नुक्कड़ सभा में कृष्ण कुमार साहू, राम कुमार, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement