मुजफ्फरपुर : कांट्रेक्टर अतुल शाही हत्याकांड के आरोपित शातिर अंजनी ठाकुर की िगरफ्तारी की चर्चा है. शनिवार की रात जैसे ही उसको पकड़े जाने की खबर आयी. पुिलस सक्रिय हो गयी. सोशल साइट्स पर उसको लेकर खबरें चलायी जानें लगीं, लेकिन बाद में पुिलस ने उसकी िगरफ्तारी की पुिष्ट करने से इनकार कर िदया.
आइजी से लेकर सभी अिधकारी यही कह रहे थे िक उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.
हालांकि पटना पुिलस के सूत्रों का कहना है िक अंजनी को पकड़ िलया गया है. उसके पास से हथियार भी बरामद िकये गये हैं. उसकी िनशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. हाल के िदनों में अंजनी ठाकुर मुजफ्फरपुर पुिलस के िलए
अंजनी ठाकुर की
चुनौती बना हुआ था. छह अप्रैल में कांट्रेक्टर अतुल शाही की हत्या हुई, तो इसमें अंजनी का नाम आया. बताया गया िक एके-47 से अतुल की हत्या की गयी. अतुल से रंगदारी की मांग की गयी थी, लेिकन उसने रंगदारी की रकम देने की जगह पुिलस में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना के कुछ ही िदन बाद बताते हैं िक अंजनी ठाकुर पुिलस से आमने-सामने हुआ था, लेिकन अंजनी ठाकुर एके-47 िदखा कर भागने में सफल रहा. इसके बाद उसने कई व्यापारियों से ताबड़तोड़ रंगदारी की मांग की. ये सूचनाएं आयीं, तो पुिलस पर उसको पकड़ने का दबाव बढ़ गया.
पुिलस की ओर से अंजनी को पकड़ने के िलए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान शुक्रवार को ही उसके कई सािथयों समेत 11 को िगरफ्तार िकया गया. इसमें अंजनी ठाकुर को संरक्षण देनेवाला बद्री ओझा भी शािमल था, िजसके यहां से एके-47 की मैगजीन व 30 गोिलयां बरामद हुई थीं. इससे पहले उसके दो शूटरों को चंडीगढ़ से िगरफ्तार िकया गया था. उन्हें लेकर पुिलस मुजफ्फरपुर आयी थी. उन्ही की सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी.
शनिवार की रात अंजनी की िगरफ्तारी को लेकर लगातार पुिलस से संपर्क िकया गया, लेिकन मुजफ्फरपुर व पटना के एसएसपी ने पुष्टि नहीं की, लेिकन पुिलस सूत्र िगरफ्तारी की बात कह रहे हैं. अंजनी की गिरफ्तारी के लिए मुख्यालय स्तर से तेज-तर्रार पुलिस पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम बनायी गयी थी. ये टीम मोबाइल सर्विलांस व अंजनी के गिरोह के गिरफ्तार अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद मिली सुराग के आधार पर लगातार छापेमारी में जुटी हुई थी, लेकिन अंजनी बार-बार मोबाइल व जगह बदल रहा था. इसलिए पुलिस को उसे गिरफ्तार कर पाना मुश्किल साबित हो रहा था. उसके नजदीक पहुंचने के बाद भी वह चकमा देकर फरार हो जा रहा था.
अंजनी के दो शूटर अंकित व सुभाष को एसटीएफ की टीम ने चंडीगढ़ से पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. इसके बाद ठेकेदार अतुल शाही हत्याकांड से परदा उठने के साथ ही अंजनी ठाकुर की गिरफ्तारी की राह आसान हो गयी थी. दोनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अंजनी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद अंकित ने अतुल शाही हत्याकांड का राज खोलते हुए बताया था कि वीसी लेन में वह बाइक चला रहा था, जबकि अंजनी ठाकुर बाइक पर पीछे बैठा था, उसी ने एके-47 से अतुल को गोली मारी थी.
कांट्रेक्टर अतुल शाही हत्याकांड का मुख्य आरोपित है अंजनी
छह अप्रैल को वीसी लेन में एके-47 से की थी अतुल की हत्या
पटना व मुजफ्फरपुर पुिलस ने नहीं की िगरफ्तारी की पुिष्ट
कई व्यवसािययों से रंगदारी भी मांग चुका
है अंजनी ठाकुर
– अंजनी के कई साथी हाल में हो चुके हैं िगरफ्तार
– संरक्षण देनेवाले मुिखया व बद्री ओझा को पुिलस ने पकड़ा