मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के नवनियुक्त डीआरएम अतुल्य सिन्हा शनिवार को जंकशन का निरीक्षण किया. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ वे यात्री सुविधाओं के बारे में जानकरी ली. रेलवे अस्पताल, रिटायरिंग, रनिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, यूटीएस, रिजर्वेशन काउंटर के अलावा प्लेटफॉर्म नंबर चार का चल रहे एप्रॅन कार्य को देखा. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिली.
Advertisement
ट्रेनों की लेट-लतीफी नहीं होगी बरदाश्त
मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के नवनियुक्त डीआरएम अतुल्य सिन्हा शनिवार को जंकशन का निरीक्षण किया. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ वे यात्री सुविधाओं के बारे में जानकरी ली. रेलवे अस्पताल, रिटायरिंग, रनिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, यूटीएस, रिजर्वेशन काउंटर के अलावा प्लेटफॉर्म नंबर चार का चल रहे एप्रॅन कार्य को देखा. इस दौरान उन्हें […]
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जंकशन पर सुविधा पहली प्राथमिकता होगी. ट्रेनों के परिचालन में लेट-लतीफी पर उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी तकनीकी खामियों के कारण ट्रेनें लेट हो रही है. इस तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. एक्सप्रेस के साथ-साथ लोकल ट्रेनों का परिचालन भी समय पर कराने की पूरी कोशिश होगी.
डीआरएम ने आसपास के स्टेशनों को विकसित करने पर जोर दिया. इस दौरान सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के अलावा मंडल के इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बढ़ी भीड़ पर टिकट बिक्री में आयी कमी
डीआरएम ने बताया कि पहले की अपेक्षा टिकट बिक्री में कमी आयी है, लेकिन यात्रियों की भीड़ बढ़ी है. यह चिंता का विषय है. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके समक्ष कमियों को रखा. कहा मोतिहारी, हाजीपुर व समस्तीपुर की सड़कें अच्छी हो गयी है. तुरंत-तुरंत गाड़ियां है, लेकिन ट्रेन की व्यवस्था समय से नहीं होने के कारण लोग ट्रेन से बेहतर बस की सवारी पंसद कर रहे हैं. डीआरएम ने इसपर अधिकारियों के साथ बैठ कर मंथन करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement