मुजफ्फरपुर: नवरुणा मामले की जांच के लिए सीबीआइ की टीम अठारह फरवरी को पहली बार नवरुणा के घर पहुंची थी. इस क्रम में नवरुणा के माता-पिता से कई बार पूछताछ की गयी थी. केस के आइओ व संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ की जा चुकी है. छह मार्च को सीबीआइ की टीम जब नवरुणा के घर पहुंची, तब उनके माता-पिता से कहा कि जरूरत पड़ने पर ब्लड का सैंपल भी ले सकते हैं.
इससे संबंधित टीम ने माता-पिता से राय भी जानने की कोशिश की. इसके बाद पिता अतुल चक्रवर्ती ने टीम को भरोसा दिया कि यदि जांच हेतु ब्लड का सैंपल चाहिए तो वे देने के लिए तैयार है. हालांकि, उसके बाद ब्लड सैंपल के लिए टीम के कोई भी सदस्य संपर्क नहीं किया है.
अतुल चक्रवर्ती ने बताया कि छह मार्च के बाद अब तक सीबीआइ की टीम नहीं आयी है. टीम के सदस्यों ने होली के बाद मिलने आने की बात कही थी. वे सीबीआइ की जांच पर भरोसा तो जता रहे है, लेकिन सीबीआइ जांच के भी 26 दिन हो जाने के बाद अब तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिलने से वे थोड़ा चिंतित भी है.