Advertisement
केजरीवाल अस्पताल में नवजात की मौत, हंगामा
मुजफ्फरपुर : केजरीवाल अस्पताल में शुक्रवार को नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजन इसके लिए डॉक्टर व कंपाउंडर को दोषी ठहरा रहे थे. नवजात की मौत के बाद दोपहर से लेकर शाम तक अफरा-तफरी मची रही. लोगों ने केजरीवाल प्रबंधन से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलने […]
मुजफ्फरपुर : केजरीवाल अस्पताल में शुक्रवार को नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजन इसके लिए डॉक्टर व कंपाउंडर को दोषी ठहरा रहे थे. नवजात की मौत के बाद दोपहर से लेकर शाम तक अफरा-तफरी मची रही. लोगों ने केजरीवाल प्रबंधन से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरा थाना पहुंच कर मामले को शांत कराया.
नवजात के पिता मो राशिद ने बताया कि उनका घर वैशाली के हसनराय में है. पत्नी शबाना परवीन को डिलेवरी के लिए आठ मई को यहां भरती कराया गया था. सीजेरियन ऑपरेशन के बाद बच्चे का जन्म हुआ. जन्म के समय बच्चा ठीक था, लेकिन कुछ देर के बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी. उसे आइसीयू में रखा गया था. 11 मई को डॉक्टर ने उसे देखने के बाद पटना रेफर कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि आइसीयू से ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बच्चे को नीचे लाया जायेगा. एंबुलेंस में चढ़ाने के बाद उसमें रखे ऑक्सीजन सिलेेंडर से उसे ऑक्सीजन दिया जायेगा. लेकिन कंपाउंडर ने आइसीयू में ही ऑक्सीजन की नली निकाल कर बच्चे को दे दिया. इससे बच्चे की जान चली गयी.
डॉक्टरों व कंपाउंडरों पर प्राथमिकी
मो राशिद ने नवजात की मौत के लिए डॉक्टरों व कंपाउंडरों पर ब्रह्मपुरा थाने में एफआइआर कराया है. इसमें डॉ केके मिश्रा व डॉ मुकेश झा, कंपाउंडर संजय कुमार चौधरी व अर्जुन कुमार को दोषी ठहराया गया है. राशिद ने कहा कि चारों की गलती से ही मेरे बच्चे की मौत हुई है. उन्होंने सभी दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement