शाम पांच बजे हुई घटना की सूचना पर करीब सात बजे शाम में डीएसपी अजय कुमार, बीडीओ संजीव कुमार समेत मनियारी, कुढनी, र्तुकी, फकुली, सदर समेत अन्य थानों की पुलिस को भेजा गया. जिला से भी लाठी पार्टी को बुलाया गया. इसके बाद विवाद शांत हुआ. एसडीओ रंजीता ने भी थाने पहुंचकर जानकारी ली.
Advertisement
रतनौली में जमघट हटानेे के विवाद में मारपीट
मनियारी: रतनौली गांव के सल्हेश स्थान स्थित एक पेड़ पर गांव की एक महिला की मौत के बाद टंगा जमघट (मटकी) फोड़ने के विवाद में शुक्रवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर के हमले से दोनों ओर के आधा दर्जन लोग इस घटना में जख्मी हो गये. डीएसपी व […]
मनियारी: रतनौली गांव के सल्हेश स्थान स्थित एक पेड़ पर गांव की एक महिला की मौत के बाद टंगा जमघट (मटकी) फोड़ने के विवाद में शुक्रवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर के हमले से दोनों ओर के आधा दर्जन लोग इस घटना में जख्मी हो गये. डीएसपी व कई थानों के पुलिस अधिकारी देर रात गांव में कैंप करते रहे.
बताया जाता है कि गांव की एक महिला की मौत पर परंपरानुसार परिजन ने सल्हेश स्थान स्थित पीपल के पेड़ में कपड़ा व जमघट टांग दिया. आज ही वहां सल्हेश की पूजा भी थी. जब पूजा करने वाले लोग पहुंचे तो जमघट टंगा देख भड़क गये. उनका कहना था कि पूजा स्थल पर यह बांधना अशुभ है. इतना कहकर जमघट वहां से हटा दिया. इसकी सूचना मिलने पर मृतका के परिवार के लोगों ने वहां पहुंचकर विरोध जताया. देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया. सूचना पर मनियारी पुलिस पहुंची. एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया. यह देख पहले पक्ष के लोगों पुलिस की मौजूदगी में ही दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. फिर तो वह स्थान रणक्षेत्र बन गया. लाठी-डंडे, रोड़े चलने लगे. बीच-बचाव में कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें आयीं.
पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के जीवन पासवान व सुरेंद्र पासवान को हिरासत में लिया है. दूसरे पक्ष के जख्मी नीरज कुमार, देवरथ, विकास व ललन ठाकुर का इलाज पीएचसी में कराया गया. बीडीओ ने बताया कि सल्हेश स्थान में पीपल के पेड़ से टंगा जमघट (मटकी)हटाने को लेकर विवाद हुआ है. फिलहाल मामला शांत है.सीओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement