निगम चुनाव. टकराव की आशंका को देख एसएसपी ने शहर के थानों को किया अलर्ट
Advertisement
विजेंद्र पर खुफिया रिपोर्ट, सक्रिय हुई पुलिस
निगम चुनाव. टकराव की आशंका को देख एसएसपी ने शहर के थानों को किया अलर्ट मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के साथ अन्य दलों के नेताओं के सक्रिय होने की खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस सतर्क हो गयी है. इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने शहर के […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के साथ अन्य दलों के नेताओं के सक्रिय होने की खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस सतर्क हो गयी है. इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने शहर के सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने के साथ ही पूर्व विधायक, नेताओं व विभिन्न दलों से जुड़े छात्र नेताओं पर निगाह रखने का निर्देश जारी किया है. खुफिया एजेंसी ने शहर के पूर्व विधायक
िवजेंद्र पर खुिफया िरपोर्ट
विजेंद्र चौधरी सहित कई पार्टियों के नेताओं के अलावा छात्र नेताओं के निगम चुनाव में सक्रिय होने से संबंधित रिपोर्ट दी है. इसमें पूर्व विधायक के अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत के साथ सक्रिय होने की बात कही गयी है.
रिपोर्ट में पूर्व के चुनावों में विभिन्न वार्डों से प्रत्याशियों को जिताने से लेकर मेयर बनाने तक में उनकी सक्रियता का भी जिक्र किया गया है. साथ ही विरोध में अन्य नेताओं के भी अपने उम्मीदवारों के पक्ष में खुल कर सामने आने की बात कही गयी है. इसके अलावा विवि के छात्र नेताओं व छात्रों के भी निगम चुनाव में शक्ति प्रदर्शन की जानकारी देते हुए इनके बीच टकराव होने की आशंका जतायी गयी है. रिपोर्ट में चुनाव के दौरान टकराव होने पर शहर की शांति प्रभावित होने का भी जिक्र किया गया है.
इस रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने नगर, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर व विवि थानाध्यक्षों को सतर्क रहने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही चुनाव में गड़बड़ी करनेवाले ऐसे तत्वों के संबंध में सूचना एकत्रित कर ससमय निरोधात्मक व सुरक्षात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी है.
थानाध्यक्षों को जारी पत्र में एसएसपी ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. दलगत आधार पर चुनाव नहीं होने के बावजूद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए नेताओं की सक्रियता बढ़ गयी है. पत्र में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी का जिक्र करते हुए कहा गया है कि पूर्व में भी चुनाव से लेकर मेयर बनाने तक में इनकी भूमिका रही है. युवा व छात्र नेताओं के भी उम्मीदवारों के पक्ष में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात सामने आ रही है. विवि में पढ़नेवाले छात्र, पीजी हॉस्टल में वैध व अवैध रूप से रहनेवाले छात्र नेताओं की भूमिका भी सामने आ रही है. निगम चुनाव में सक्रिय इन छात्र नेताओं व छात्रों का संबंध विभिन्न राजनीतिक दलों से भी होने की पुष्टि हुई है. पूर्व में चुनावी रंजिश को लेकर भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. इस चुनाव में भी राजनीतिज्ञ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा कर चुनाव प्रभावित कराने की कोशिश की जा सकती है. शहर में शांति भंग नहीं हो, इसके लिए ऐसे तत्वों पर निगाह रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
उम्मीदवारों के समर्थन में विवि के छात्रों के उतरने से स्थिति तनावपूर्ण
राजनीतिज्ञ होने के नाते चुनाव में सक्रिय रहना लाजिमी है. वैसे नगर निगम चुनाव में मेरी कोई रुचि नहीं है. लेकिन वार्ड पार्षद चुनाव के बाद अच्छा व्यक्ति मेयर बने, इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा. निरोधात्मक व सुरक्षात्मक कार्रवाई करना प्रशासन का काम है. प्रशासन शांति बहाली के लिए काम कर रहा है.
विजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक
800 से अधिक लोगों पर होगी 107 की कार्रवाई : निगम चुनाव में कई उम्मीदवारों व उनके करीबी समर्थकों पर पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई शुरू हो गयी है. पुलिस का मानना है कि अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनाव को प्रभावित कर शांति भंग कर सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र के थानाध्यक्षों ने धारा-107 की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत कार्रवाई के लिए उम्मीदवारों समेत करीब 800 लोगों की सूची तैयार की गयी है. चुनाव से पूर्व इन सभी पर एसडीओ पूर्वी से मंजूरी लेकर नोटिस जारी किया जा रहा है. एसडीओ पूर्वी के कोर्ट से अब तक 166 लोगों के खिलाफ 107 का नोटिस जारी कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement