लापरवाही. केडी रॉक्जीन व केडी इक्जीम के बिखरे थे सैकड़ों इंजेक्शन
Advertisement
जलाये गये इंजेक्शन के वॉयल
लापरवाही. केडी रॉक्जीन व केडी इक्जीम के बिखरे थे सैकड़ों इंजेक्शन मुजफ्फरपुर : जेइ व मिजिल्स के टीकाकरण से तीन बच्चों की मौत का जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि बुधवार को सदर अस्पताल में केडी रॉक्जीन व केडी इक्जीम इंजेक्शन के खाली वॉयल जलाये जाने का मामला सामने आया है. जिला प्रतिरक्षण […]
मुजफ्फरपुर : जेइ व मिजिल्स के टीकाकरण से तीन बच्चों की मौत का जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि बुधवार को सदर अस्पताल में केडी रॉक्जीन व केडी इक्जीम इंजेक्शन के खाली वॉयल जलाये जाने का मामला सामने आया है. जिला प्रतिरक्षण विभाग के समीप बड़ी संख्या में दोनों इंजेक्शन के खाली वॉयल जलाये गये थे. अहले सुबह ही इंजेक्शन के साथ अन्य मेडिकल कचरा भी यहां जलाया गया था. बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में वॉयल जलाये जाने का खुलासा नहीं हो सका. जिला प्रतिरक्षण विभाग के एक कर्मचारी ने कहा कि महिला वार्ड से खाली इंजेक्शन का वॉयल यहां फेंक दिया जाता है. किसी कर्मचारी ने उसे मेडिकल कचरे के साथ जला दिया.
कहां से आये एक ही इंजेक्शन के इतने वॉयल. यदि अस्पताल में भरती मरीजों के इस्तेमाल हाेने वाला वॉयल फेंका जाता, तो सभी तरह के इंजेक्शन के वॉयल होते. लेकिन एक ही तरह के इंजेक्शन का वॉयल जलाया जाना अस्पताल प्रशासन को संदेह के घेरे में लाता है. सभी इंजेक्शन काबरा ड्रग लिमिटेड की है. इसका निर्माण इंदौर में किया गया था. एक ही तरह के इंजेक्शन का वॉयल फेंका जाना कई तरह का सवाल खड़ा करता है. अस्तपाल में मरीजों को क्या सिर्फ यही वॉयल दिया जाता है? अगर दूसरे तरह का इंजेक्शन दिया जाता है, तो उसे इसके साथ क्यों नहीं फेंका गया. राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुबंध के लिहाज से मेडिकल कचरे का निष्पादन बेला में लगे मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड को करना है. अस्पताल से सभी तरह का मेडिकल कचरे का उठाव भी यही एजेंसी करती है. एजेंसी की गाड़ी रोज अस्पताल में कचरा लेने आती है. इस एजेंसी को इंजेक्क्शन का वॉयल क्यों नहीं दिया गया. इस मामले में पूछे जाने पर अस्पतालकर्मियों ने असमर्थता जतायी.
इंजेक्शन के खाली वॉयल जलाये जाने की जानकारी नहीं है. संभव है कि कचरा का उठाव नहीं हुआ हो, इसलिए उसे जला दिया गया. इस मामले की जांच करायेंगे.
– डॉ एनके चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement