दिलेरी : जेब से रुपये निकाल कर भाग रहा था युवक मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र में ऑटो सवार से लूटपाट मचाने वाला गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह में शामिल अपराधी आये दिन मजदूरी कर बाहर से अपने घर लौटनेवाले यात्री और यहां से बाहर जानेवाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. मंगलवार को सीतामढ़ी […]
दिलेरी : जेब से रुपये निकाल कर भाग रहा था युवक मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र में ऑटो सवार से लूटपाट मचाने वाला गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह में शामिल अपराधी आये दिन मजदूरी कर बाहर से अपने घर लौटनेवाले यात्री और यहां से बाहर जानेवाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. मंगलवार को सीतामढ़ी के बेलसंड गांव में अपने संबंधी से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल लौट रहे बालेश्वर ठाकुर से इस गिरोह के अपराधियों ने लूटपाट की.
लेकिन लूट के शिकार पीड़ित बालेश्वर ठाकुर हिम्मत दिखाते हुए लूट कर भाग रहे अपराधियों में से एक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में पकड़े गये अपराधी ने अपने साथियों के नाम का खुलासा कर दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने इस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बैरिया जाने के लिए ऑटो पर सवार हुआ था पीड़ित व्यक्ति :
पश्चिम बंगाल के दालकोला थाना अंतर्गत बभनटोली गांव निवासी बालेश्वर ठाकुर सीतामढ़ी जिले के बेलसंड गांव में अपने समधी भरत ठाकुर से मिलने आये थे. मंगलवार को वे पश्चिम बंगाल लौटने के लिए सीतामढ़ी से बस पकड़ मेडिकल ओवरब्रिज तक आये. वहां से उन्होंने बैरिया के लिए ऑटो पकड़ा. उक्त ऑटो में पहले से पांच युवक बैठे थे. एसकेएमसीएच के पास पहुंचते ही ऑटो में उनके बगल में बैठा एक युवक एकाएक उनके चेहरे के पास अखबार खोल दिया. इससे उनका आंख झिलमिला गया और इसी बीच एक अन्य युवक उनके पॉकेट में हाथ डाल कर दो हजार रुपये निकाल लिये. जब दोबारा उनके पॉकेट में हाथ डाला तो उन्हें जेब काट लिये जाने का अहसास हुआ और उन्होंने उसके हाथ को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर उक्त युवक ने ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया और ऑटो रुकते ही भागना शुरू कर दिया. लेकिन बालेश्वर ठाकुर ने हिम्मत दिखायी और चिल्लाते हुए उसका पीछा करना शुरू कर दिया. उन्हें चिल्लाते हुए एक युवक के पीछे दौड़ते देख स्थानीय युवक भी उसका पीछा करने लगे. अंतत: युवक पकड़ा गया. पकड़े गये युवक को सूचना पर वहां पहुंची अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम राजेश ठाकुर (गणेशपुर, अहियापुर) बताया. साथ ही इस घटना में शामिल ऑटो पर सवार अपने अन्य साथियों शत्रुघ्न राय, शंकर महतो, मनोज सहनी (शिवनगर, अहियापुर), सुनील कुमार (फतहपुर, अहियापुर) के नाम का खुलासा किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मंगलवार की देर रात छापेमारी कर एक अन्य लुटेरे मनोज सहनी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पुलिस बुधवार को जेल भेज दिया. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
मेडिकल के पास हुई घटना
लूट के शिकार बालेश्वर ठाकुर ने खदेड़ कर एक लुटेरे को पकड़ा
गिरफ्तार लुटेरे की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे अपराधी को दबोचा
पूछताछ में लूट में शामिल गिरोह के सदस्यों के नाम का किया खुलासा
दोनों गये जेल, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी