अन्य समस्याओं के निदान तो वीसी ने अविलंब कराने का निर्देश दिया, लेकिन कहा कि जेनेरेटर की सुविधा वे स्टडी सेंटर में उपलब्ध नहीं करा सकते हैं. इसके लिए विवि के पास कोई फंड नहीं है. तब छात्रों ने सोलर प्रोजेक्ट से लाइट की व्यवस्था करने को कहा. वीसी ने कहा कि सोलर प्रोजेक्ट का काम कर रही कंपनी से संपर्क कर इसे छात्रहित को ध्यान में रख कर जोड़वा दिया जायेगा.
Advertisement
सेंट्रल लाइब्रेरी के स्टडी सेंटर में जेनेरेटर उपलब्ध कराये विवि
मुजफ्फरपुर. बिजली, पानी समेत अन्य कई समस्याओं को लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी के स्टडी सेंटर में पढ़ाई करनेवाले करीब दो दर्जन छात्र मंगलवार को वीसी से मिले. छात्रों की शिकायत थी कि सुबह से बिजली नहीं है. पीने के पानी की भी गंभीर समस्या है. विवि प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जेनेरेटर की सुविधा मुहैया कराये. […]
मुजफ्फरपुर. बिजली, पानी समेत अन्य कई समस्याओं को लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी के स्टडी सेंटर में पढ़ाई करनेवाले करीब दो दर्जन छात्र मंगलवार को वीसी से मिले. छात्रों की शिकायत थी कि सुबह से बिजली नहीं है. पीने के पानी की भी गंभीर समस्या है. विवि प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जेनेरेटर की सुविधा मुहैया कराये. इसके अलावा साफ-सफाई समेत अन्य कई तरह की समस्याएं रखीं.
इसके बाद छात्र वहां से वापस लौटे. हालांकि, बिना रजिस्ट्रेशन के स्टडी सेंटर में पढ़ाई करनेवाले छात्रों को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा. छात्रों को रजिस्ट्रेशन कर ही स्टडी सेंटर में पढ़ाई करना होगा. इसके बाद ही वे सुविधाएं को बढ़ाने पर विचार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement