आक्रोश . तीन घंटे तक एनएच रहा जाम, बाइक सवार के साथ की बदसलूकी
Advertisement
वाहन की ठोकर से वृद्धा की मौत
आक्रोश . तीन घंटे तक एनएच रहा जाम, बाइक सवार के साथ की बदसलूकी मुखिया के आश्वासन पर हटाया जाम गायघाट : बरूआरी पंचायत के ठीकापाही चौक के समीप एनएच-57 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्धा की मौत हुई है. वृद्धा की पहचान सुबास निवासी स्व. चंचल झा की पत्नी त्रिपुरा देवी (65) […]
मुखिया के आश्वासन
पर हटाया जाम
गायघाट : बरूआरी पंचायत के ठीकापाही चौक के समीप एनएच-57 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्धा की मौत हुई है. वृद्धा की पहचान सुबास निवासी स्व. चंचल झा की पत्नी त्रिपुरा देवी (65) के रूप में हुई है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-57 को करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम कर दिया. वे लोग डायवर्सन कट प्वाइंट बनाने की मांग पर अड़े रहे.
जानकारी के अनुसार त्रिपुरा देवी गांव से माइके विशनपुर (दरभंगा) जाने के लिए ठीकापाही के समीप एनएच को पार कर रही थी. इसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जाम की सूचना पर पहुंचे प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, मुखिया स्वराज, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने. वहीं, बाइक सवार के साथ बदसलूकी भी की गयी. उधर, मौके पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार ने डायवर्सन कट प्वाइंट बनवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद वे लोग माने. मुखिया स्वराज ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार व बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये देने की बात कही है.
बरूआरी पंचायत के ठीकापाही चौक की घटना, कट प्वाइंट बनाने की मांग पर अड़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement