Advertisement
वृद्ध को अगवा कर 2.45 लाख लूटे
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के जीरोमाइल स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार को पैसे जमा करने गये वृद्ध को अगवा कर अपराधियों ने दो लाख 45 हजार रुपये छीन लिये. वह अहियापुर थाने के मिठनपुरा निवासी राम खेलावन पासवान बताया जाता है. अपराधियों ने रुमाल सुंघा कर उन्हें बेहोश कर दिया था. इसके बाद […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के जीरोमाइल स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार को पैसे जमा करने गये वृद्ध को अगवा कर अपराधियों ने दो लाख 45 हजार रुपये छीन लिये. वह अहियापुर थाने के मिठनपुरा निवासी राम खेलावन पासवान बताया जाता है. अपराधियों ने रुमाल सुंघा कर उन्हें बेहोश कर दिया था. इसके बाद ऑल्टो कार में बैठा कर ले गये. बेहोशी की हालत में वृद्ध को सरैया के खजुरिया चौर में फेंक दिया.
रविवार की सुबह होश आने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बस से घर भेज दिया. जहां पर उन्होंने बेटे को घटना की जानकारी दी. बाद में राम खेलावन को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. अहियापुर थाने में उनका बयान दर्ज कराया गया है.
राम खेलावन ने बताया कि बैंक के पास एक फल व्यवसायी ने उन्हें रुमाल सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गये. इसके बाद कार में ले जाकर रुपये छीन लिये और उन्हें फेंक दिया.
सूचना पर राम खेलावन का पुत्र राजा राम गांव के लोगों के साथ जीरोमाइल पहुंच गया. पिता ने अपहरणकर्ता को पहचान लिया, जो बैंक के सामने ही फल दुकान लगाये हुआ था. उसे सभी लोग उठा कर गांव ले गये. जहां एक घंटे तक बंधक बनाये रखा. लोगों के समझाने पर उसे पुलिस को सौंप दिया.
राम खेलवान ने पुलिस को बताया कि शनिवार को रुपये जमा करने के लिए जीरोमाइल बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में गया. बैंक में एक युवक से जमा परची भरने को कहा. कुछ देर के बाद वह बाहर आ गया.
उसके साथ मैं भी बाहर आ गया. फल दुकान पर गया, तो एक युवक ने उसे रुमाल सुंघा दिया. इसके बाद उसे बेहोशी के हालत में ऑल्टो कार बैठा लिया. उसके साथ रास्ते में मारपीट करते हुए दो लाख 45 हजार रुपया लूट लिये. अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि लोगों ने एक आरोपित संतोष कुमार को पकड़ कर दिया है. प्राथमिकी के आधार पर पूछताछ की जा रही है. रुपये रिकवरी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement