24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल यात्री को ठेले पर लाद पहुंचाया अस्पताल

मुजफ्फरपुर : यात्रियों की सुरक्षा के प्रति रेलवे कितना सजग है, इसकी बानगी रविवार को जंकशन पर देखने को मिली. ट्रेन से गिर कर घायल यात्री को सामान की तरह अस्पताल ले जाया गया. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर अनंत स्टेशन पर यात्री ट्रेन से गिर कर घायल हो गया था. यात्री की स्थिति अभी सामान्य […]

मुजफ्फरपुर : यात्रियों की सुरक्षा के प्रति रेलवे कितना सजग है, इसकी बानगी रविवार को जंकशन पर देखने को मिली. ट्रेन से गिर कर घायल यात्री को सामान की तरह अस्पताल ले जाया गया. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर अनंत स्टेशन पर यात्री ट्रेन से गिर कर घायल हो गया था.
यात्री की स्थिति अभी सामान्य है, लेकिन जिस तरह से उसे अस्पताल तक लाया गया, इससे यात्रियों के प्रति रेल प्रशासन की संवेदनहीनता व सजगता पर सवाल उठ रहे हैं. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर अनंत स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर एक यात्री जख्मी हो गया.
यात्री के ट्रेन से गिर कर घायल होने की सूचना रेल पुलिस को मिली. उसे बरौनी से गोंदिया जाने वाली एक्सप्रेस से जंकशन लाया गया. ट्रेन से उतारने के बाद घायल यात्री को ठेले पर लाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसको एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. यात्री के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर जख्म के निशान थे. यात्री के पूरे कपड़े खून से लथपथ थे. सदर अस्पताल लेकर गये रेल पुलिस के जवान ने बताया कि सुबह में नारायणपुर अनंत स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर यात्री जख्मी हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें