Advertisement
रोड-नाला तक ही सीमित नहीं रहें पार्षद
समाज जागरूक होगा तो विकास होगा ही सड़क, नाला, राशन व पेयजल की है समस्या मुजफ्फरपुर : पार्षद सिर्फ रोड, नाला व पानी की समस्या तक ही सीमित नहीं रहें. वे समाज का नेतृत्व करते हुए उन्हें सही दिशा दें. समाज को जागरूक करें. जब समाज जागरूक होगा, समाज को सही दिशा मिलेगी, तो विकास […]
समाज जागरूक होगा तो विकास होगा ही
सड़क, नाला, राशन व पेयजल की है समस्या
मुजफ्फरपुर : पार्षद सिर्फ रोड, नाला व पानी की समस्या तक ही सीमित नहीं रहें. वे समाज का नेतृत्व करते हुए उन्हें सही दिशा दें. समाज को जागरूक करें. जब समाज जागरूक होगा, समाज को सही दिशा मिलेगी, तो विकास होगा ही. क्षेत्र के विकास के लिए जो भी योजनायें आयेंगी, उनका सही तरीके से क्रियान्वयन होगा तो हर तरफ विकास नजर आयेगा और काम भी गुणवत्तापूर्ण होगा.
जब चुनाव का समय आता है तो विरोधी भी सक्रिय हो जाते हैं और जनता को भी समस्यायें सामने दिखने लगती है. यदि बीच में ही हम इन मुद्दों को उठायें, पार्षद के समक्ष जोरदार तरीके से सभी बातों को रखें तो शायद समस्या का निदान हो सकता है. रविवार को वार्ड 41 स्थित निराला निकेतन में प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान व प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने समस्यायें भी रखी और सुझाव भी दिया.
वार्ड 41 में स्थित तीन पाेखरिया के नशाखोरों व स्मैकरों का अड्डा बन जाने की बात भी सामने आयी. लोगों ने कहा कि यहां नशाखोरों का अड्डा बन जाने से महिलाओं व लड़कियों का शाम होते ही घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. नशाखोरी के कारण अपराध भी बढ़ रहा है.
लोगों ने कहा कि इसकी सूचना पुलिस को भी कई बार दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी. वार्ड में सरकारी स्कूल नहीं होने से गरीब वर्ग के बच्चों को पढ़ाई में हो रही परेशानियों को भी उठाया गया. बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान नहीं होने की बात भी सामने आयी. जनवितरण प्रणाली की लचर व्यवस्था पर भी सवाल उठाया गया. लोगों ने कहा कि केरोसिन नहीं दिया जा रहा है. अनाज का भी समय पर वितरण नहीं किया जाता है.
निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लिया जाता है. लोगों ने जर्जर सड़क, नाले की बदतर स्थिति, जलजमाव व पेयजल समस्या पर भी चर्चा की. गंदगी पर सवाल उठाते हुए लोगोंं ने कहा कि यह वार्ड कूड़ा डंपिंग का स्थल बन गया है. तीन पाेखरिया व सोगरा स्टेट की जमीन पर कूड़ा डंपिंग किये जाने से उस इलाके में आसपास के घरों तक कचरा उड़कर चला जाता है. लोगों ने कहा कि यहां पर कूड़ा डंपिंग पर रोक लगनी चाहिए. बीपीएल सूची में नाम नहीं जुड़ने, वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने व राशन कार्ड नहीं बनाये जाने की बात भी उठायी गयी. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी किये जाने की बात भी सामने आयी.
लोगों ने कहा कि इस वार्ड के कई मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है जबकि कुछ बाहरी लोगों का नाम जोड़ दिया गया है. निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर ठाकुर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा किये जाने की बात बताते हुए हाइकोर्ट में इस मुद्दे पर केस किये जाने की भी चर्चा की.
अपने मताधिकार का उपयोग निश्चत रूप से करने का भी लोगों ने संकल्प लिया साथ सभी लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने पर भी बल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement