10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी महिलाएं

मुजफ्फरपुर : शहर की महिलाएं अब प्रभात खबर से जुड़ कर सामाजिक समस्याओं के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगी. इसकी पहल रविवार को अखबार के कार्यालय से हुई. सबसे पहले महिलाओं ने क्लब का गठन कर एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया. विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं ने महिला शिक्षा व महिला अधिकार […]

मुजफ्फरपुर : शहर की महिलाएं अब प्रभात खबर से जुड़ कर सामाजिक समस्याओं के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगी. इसकी पहल रविवार को अखबार के कार्यालय से हुई. सबसे पहले महिलाओं ने क्लब का गठन कर एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया. विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं ने महिला शिक्षा व महिला अधिकार के मुद्दे सहित शहर की अनेक समस्याओं पर विस्तार से बातें रखी. इनका कहना था कि हम सभी मिल-जुल कर प्रयास करें तो दूसरे लोगों में भी जागरूकता आयेगी. इससे समाज के साथ हमारा देश भी बदलेगा.

महिला क्लब के गठन के बाद सदस्याओं ने समस्याओं को बिंदुवार बांट कर काम करने का प्रस्ताव दिया. जिसे सभी सदस्याओं ने समर्थन किया. बातचीत के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई जैसे मुद्दों पर काम करने की सहमति बनी. सभी ने कहा कि हम सभी विभिन्न पेशों के तहत अनेक सारी समस्याएं झेलते हैं. मेरी तरह हजारों महिलाओं को ऐसी समस्याओं से रोज निबटना होता है, लेकिन इसके निदान की पहल नहीं होती. हम सभी एकजुट होकर लोगों को इन समस्याओं के निदान की शुरुआत करेंगे. महिला क्लब की कार्यकारिणी में माेनिता, मंजू सिंह, शांभवी, अनीता शर्मा, सुमित्रा देवी, निशा रानी, मधुलिका, कुमारी शोभा मुख्य रूप से शामिल थीं. बैठक में महिला क्लब ने मदर्स डे पर 14 मई को समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें