मुजफ्फरपुर: नगर निगम की सुस्ती के कारण अब तक वर्ष 2010-11 की ऑडिट रिपोर्ट का प्रतिवेदन नगर विकास एवं आवास विभाग को नहीं भेजा गया है. इस मामले में सरकार के अपर सचिव जय प्रकाश मंडल ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को पत्र लिखा है.
इसमें बताया गया है कि ऑडिट में उठायी गयी आपत्तियों का निराकरण कर उसका अनुपालन प्रतिवेदन नगर निगम बोर्ड से पारित करा कर भेजना है. अंकेक्षण समिति की समीक्षा के बाद महालेखाकार विभाग पटना को भेजते हुए प्रतिवेदन की एक कॉपी वित्त विभाग को उपलब्ध कराना है. सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए सरकार ने निगम प्रशासन को एक माह का वक्त दिया है.
वर्ष 2010-11 में टैक्स से जुड़े मामलों पर ऑडिट टीम ने आपत्तियां दर्ज करायी थी. हालांकि एक बार फिर सरकार की ओर से निर्धारित समय पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पर सवाल खड़ा हो गया है. चुनाव आचार संहिता के कारण निगम की बैठकों को स्थगित कर दिया गया है. जबकि प्रतिवेदन को बोर्ड से पारित करा कर भेजना है.