18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूक हॉस्टल : पूर्व छात्र नेता मणि समेत छह पर प्राथमिकी

जख्मी तीन छात्रों को किया निष्कासित छात्रों के दो गुटों के बीच बुधवार की रात हुई थी जम कर मारपीट मुजफ्फरपुर : ड्यूक हॉस्टल के छात्रों के बीच एक बार फिर वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गयी है. बुधवार की रात छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना से हॉस्टल में तनाव का माहौल […]

जख्मी तीन छात्रों को किया निष्कासित

छात्रों के दो गुटों के बीच बुधवार की रात हुई थी जम कर मारपीट
मुजफ्फरपुर : ड्यूक हॉस्टल के छात्रों के बीच
एक बार फिर वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गयी है. बुधवार की रात छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना से हॉस्टल में तनाव का माहौल है. मामले में कॉलेज प्रशासन ने जख्मी छात्र राहुल, टिंकू व पुरुषोत्तम को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है. वही जख्मी जूरन छपरा के निजी अस्पताल में भरती राहुल ने पुलिस को दिये बयान में पूर्व छात्र नेता राघव कुमार मणि, ठेकेदार जयशंकर त्रिवेदी,
छात्र अमित कुमार, मृत्युंजय भारद्वाज, विक्की कुमार व धनंजय कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट करने व तीस हजार रुपये छिनतई का आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
उधर, पूर्व छात्र नेता राघव मणि ने कहा कि वह दो दिनों से अपने पैतृक गांव में हैं. मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने पुलिस से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
कमरे का ताला तोड़ने पर शुरू हुआ विवाद
हॉस्टल में वर्चस्व की लड़ाई की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है. वर्चस्व को लेकर छात्र कई गुट में बंटे हैं. इन गुटों को पूर्व के छात्रों का भी समर्थन मिल रहा है. बताया जाता है कि तीन दिन पहले 23 नंबर कमरे का ताला तोड़ दिया गया. उक्त कमरा छात्र के नाम से आवंटित है. इतना ही नहीं अन्य कमरों के भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर अन्य छात्रों के साथ मारपीट की गयी. बताया जाता है कि हॉस्टल में वर्चस्व कायम करने के लिए छात्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसका खामियाजा आम छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें