बुधवार रात की घटना
Advertisement
बाघ एक्सप्रेस से चोरी गये तीन बंडल कपड़े बरामद
बुधवार रात की घटना मोतीझील व आमगोला ब्रिज के बीच सील तोड़ गिराया सामान मुजफ्फरपुर : काठगोदाम से हावड़ा जानेवाली बाघ एक्सप्रेस (13020) के एसएलआर कोच से बुधवार की रात कपड़े के तीन बंडलों की चोरी कर ली गयी. रात सवा नौ बजे ट्रेन जैसे ही मुजफ्फरपुर जंकशन से खुली, मोतीझील ब्रिज के पास ट्रेन […]
मोतीझील व आमगोला ब्रिज के बीच सील तोड़ गिराया सामान
मुजफ्फरपुर : काठगोदाम से हावड़ा जानेवाली बाघ एक्सप्रेस (13020) के एसएलआर कोच से बुधवार की रात कपड़े के तीन बंडलों की चोरी कर ली गयी. रात सवा नौ बजे ट्रेन जैसे ही मुजफ्फरपुर जंकशन से खुली, मोतीझील ब्रिज के पास ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण उस पर तीन-चार लोग सवार हो गये और मोतीझील से आमगोला रेल ब्रिज के बीच एसएलआर कोच से कपड़े के तीन बंडल को नीचे गिरा दिया. हालांकि, गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल को दी. सूचना पर आरपीएफ रातभर कोच से गायब बंडल की खोज में जुटी रही.
गुरुवार की अहले सुबह ट्रैक के बगल की झाड़ी में छुपा कर रखे तीनों बंडल को बरामद कर लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें कुणाल साह, प्रेम कुमार, गुलशन मल्लिक व संजय साह शामिल हैं. ये सभी मोतीझील पांडेय गली व आसपास के रहनेवाले हैं. इन चारों पर पहले से आरपीएफ में कई केस दर्ज हैं. बरामद कपड़े का बंडल यूपी के रामपुर से हावड़ा के लिए बुक था.
गुमटी का बूमर तोड़ने के आरोप में जेल
आरपीएफ ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सराय व घोसवर हॉल्ट के बीच 43 सी गुमटी का बूमर तोड़ने के आरोप में एक मैजिक चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक का नाम पप्पू राय है. वह महुआ का रहनेवाला है. रात करीब दस बजे ट्रेन आने की सूचना पर गुमटीमैन जब गेट बंद कर रहा था, तब तेज रफ्तार मैजिक चालक ने ठोकर मार बूमर को तोड़ दिया था. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार चालक को रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और गाड़ी जब्त कर ली गयी है.
मुजफ्फरपुर. कविगुरु एक्सप्रेस के एसी टू कोच में युवती से छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार युवक को जीआरपी ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पीड़ित युवती पूर्णिया की रहनेवाली है. वह बुधवार को 19709 अप कविगुरु एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी. इसी दौरान दो युवक बिना टिकट कोच में सवार हो गये और युवती से छेड़खानी करने लगे. बरौनी स्टेशन पर आरपीएफ ने इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर जीआरपी के हवाले कर दिया. मुजफ्फरपुर जीआरपी ने जब दोनों युवकों के खिलाफ युवती के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छानबीन शुरू की, तो पता चला कि दोनों के खिलाफ पहले से ही थाने में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं. जीआरपी प्रभारी अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि बेगूसराय के विभिन्न थानों में इन दोनों पर केस दर्ज है. वहां की पुलिस से संपर्क कर इन दोनों की गिरफ्तारी की सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement