प्रभारी थानाध्यक्ष पकड़े गये नशे की हालत में, जांच अिधकारी को बोले
Advertisement
हां मैंने पी है शराब,नहीं करायेंगे जांच
प्रभारी थानाध्यक्ष पकड़े गये नशे की हालत में, जांच अिधकारी को बोले मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्म्दपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह शराब के नशे की हालत में थाने पर ही ड्यूटी बजा रहे थे. इसी बीच आइजी को किसी ने इसकी सूचना दे दी. सूचना पर आइजी ने नगर डीएसपी को मामले की जांच […]
मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्म्दपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह शराब के नशे की हालत में थाने पर ही ड्यूटी बजा रहे थे. इसी बीच आइजी को किसी ने इसकी सूचना दे दी. सूचना पर आइजी ने नगर डीएसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. नगर डीएसपी ने विवि थानाध्यक्ष राम कुमार प्रसाद को थाने पहुंच जांच करने को कहा. विवि थानाध्यक्ष जब काजी मोहम्म्दपुर थाना पहुंचे, तो प्रभारी थानाध्यक्ष को नशे की हालत में देखा. उत्पाद विभाग के दारोगा टूडू कुमार
हां मैंने पी है
को ब्रेथ एनालाइजर से शराब का टेस्ट करने के लिए थाने पर बुलाया गया. इस बीच प्रभारी थानाध्यक्ष थाने से भाग निकले. विवि थानाध्यक्ष व उत्पाद दारोगा टूडू ने उन्हें एलएस कॉलेज गेट पर जाकर पकड़ा और उनका ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम व विवि थानाध्यक्ष काजी मोहम्म्दपुर थाने पर डटे रहे़ उत्पाद थाने के दारोगा टुड्डू जब जांच को पहुुंचे,
तो उनको देख दारोगा थाने से बाहर निकल गये़ उसके पीछे- पीछे विवि थानाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद, काजी मोहम्मदपुर थाने के दारोगा रामविजय सिंह और अन्य पुलिसकर्मी चल रहे थे़ जैसे ही पुलिस उनके पास जांच करने को पहुुंचती थी, तो वह भाग कूड़े के ढेर के पास िछप जाते थे, लेिकन जब पुिलसकर्मियों ने उन्हें पकड़ा तो वह एक ही बात बोल रहे थे कि मैंने शराब पी है़ लेकिन, जांच नहीं करायेंगे. देर रात ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुिष्ट की गयी. इस मामले में एसएसपी ने प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह को िनलंिबत कर िदया है.
बयान ::::
नशे की हालत में दारोगा को पकड़ने की सूचना मिली है़ ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई है. मामले में काजी मोहम्म्दपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष को िनलंिबत कर िदया गया है.
विवेक कुमार,एसएसपी
इधर, शराब के नशे में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरफ्तार
पटना. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह व सहायक महामंत्री शमशेर खान को बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने पुलिस लाइन से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. दोनों शराब के नशे में थे और हंगामा कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर
इधर, शराब के
पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों को पकड़ने के बाद मेडिकल जांच करायी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया Âबाकी पेज 19 पर
शराब के नशे में पुलिस मेंस…
गया. इधर एसएसपी मनु महाराज ने दोनों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
सूत्रों के अनुसार पकड़े जाने के बाद निर्मल कुमार सिंह ने एसएसपी मनु महाराज को फोन लगाया और शराब के नशे में काफी बहस की. साथ ही पकड़ने गयी बुद्धा कॉलोनी पुलिस की टीम के साथ भी बदतमीजी की. लेकिन, पुलिस टीम ने एक नहीं सुनी और दोनों को पकड़ कर पहले थाना लायी और फिर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. इधर, उन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्य कोर्ट परिसर में मौजूद थे और गिरफ्तारी पर आक्रोश जता रहे थे. इस दौरान निर्मल सिंह ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन की ओर से हमने मांगें रखी थीं और इसी के कारण हमें फंसाया गया है और एसएसपी ने गिरफ्तार कराया है.
उधर, सूत्राें का कहना है कि ये दोनों शराब के नशे में थे और रात में ही एक पैरवी को लेकर निर्मल सिंह एसएसपी पर दबाव डाल रहे थे. उनके बात करने के अंदाज से एसएसपी को यह लग गया कि वह शराब पिये हुए हैं. इसके बाद एसएसपी ने तुरंत ही बुद्धा कॉलोनी पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. इसके बाद बुद्धा कॉलोनी पुलिस पहुंची, तो एसएसपी का अंदाजा सही निकला. दोनों पुलिस लाइन में थे और शराब पी रखी थी. उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद मेडिकल जांच करायी गयी, तो शराब पीने की पुष्टि हो गयी. इस मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनीष के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement