24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर लिकेज से सड़क का धंसना शुरू

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर से बीबीगंज एनएच पर निगम की पानीपाइप लाइन में पिछले चार दिनों से लिकेज है. इस कारण एनएच पर बड़ा गड‍्ढ़ा हो गया. धीरे-धीरे एनएच पर एक से दो बड़े गड‍्ढ़े हो गये हैं. सड़क धीरे-धीरेज धंसने लगी है. अगल जल्द इसकी मरम्मती नहीं की गयी तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट […]

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर से बीबीगंज एनएच पर निगम की पानीपाइप लाइन में पिछले चार दिनों से लिकेज है. इस कारण एनएच पर बड़ा गड‍्ढ़ा हो गया. धीरे-धीरे एनएच पर एक से दो बड़े गड‍्ढ़े हो गये हैं. सड़क धीरे-धीरेज धंसने लगी है. अगल जल्द इसकी मरम्मती नहीं की गयी तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

इतना ही नहीं इस लिकेज के कारण बीबीगंज इलाके में पानी सप्लाई के फोर्स में कमी आ गयी है. एक ओर जहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर प्रत्येक दिन सैकड़ों लीटर पानी बहकर बीबीगंज के मेन नाले में बह रहा है. इस कारण बीबीगंज का नाला ओवरफ्लो हो रहा है.

अगर इस लिकेज को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो सड़क तो ध्वस्त होगा ही पूरे बीबीगंज इलाके का मुख्य नाला ब्लॉक हो जायेगा. इसको लेकर निगम प्रशासन ने अविलंब लिकेज को दुरुस्त करने के लिए एनएचएआइ प्रबंधन को पत्र लिखा है. एनएचएआइ प्रबंधन ने भी नयी पाइपलाइन बिछाने की बात कही है. लेकिन सबसे पहले इस लिकेज को बंद करना जरूरी है, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जाये. वहीं . सिकंदरपुर पुराना राधा देवी

स्कूल वाली गली में निगम का पाइप लाइन से लिकेज होने के कारण रोज सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. लेकिन इसे अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है. लिकेज के कारण भी निगम के नलके में फोर्स नहीं रहता है. लिकेज का मामला किसी एक जगह नहीं है. कई इलाके है जहां निगम के नलके में नल तक नहीं है. उन नलकों से भी पानी बहता रहता है.
िनगम के नलके में मोटर कनेक्शन से बढ़ा संकट
जल संकट का दूसरा सबसे बड़ा कारण निगम के नलके में निजी मोटर कनेक्शन है. शहर में कोई ऐसा वार्ड नहीं है जहां निगम के नलके में लोगों ने अवैध तरीके से मोटर कनेक्शन ना किया हो. जिन इलाकों में अधिक मोटर कनेक्शन है वहां की स्थिति बहुत ही खराब है. इसमें ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा,
सिकंदरपुर, बालूघाट, मारवाड़ी हाई स्कूल, गोला, जवाहरलाल रोड, माड़ीपुर, कलमबाग रोड, पंखा टोली, आमगोला, सादपुरा, पानी टंकी चौक, चंदवारा आदि इलाके शामिल हैं. निगम के नलके पर आश्रित लोगों की माने तो इन इलाकों में पचास फीसदी निगम के नलके में मोटर कनेक्शन हो रखा है. इस कारण पानी में फोर्स नहीं रहता है. होली के बाद से यह किल्लत शुरू होती है और फिर बरसात के बाद स्थिति सामान्य हो जाती है.
सात वार्डों में भीषण पेयजल संकट
गर्मी के आते ही शहर में चारों ओर जल संकट की स्थिति गहरा गयी है. सबसे खराब स्थिति शहर के छह वार्डों में है. इसमें 2, 3, 4, 6, 13, 14, 15 नंबर वार्ड शामिल है. ब्रह्मपुरा इलाके में 2, 3, 4, 6 नंबर वार्ड आते है जहां जल स्तर नीचे चले जाने के कारण निगम के पंप हांफने लगे है. वहीं अखाड़ाघाट ढलानी स्थित पीएचइडी का पानी पंप पिछले आठ दिनों से खराब है. इस कारण शहर के वार्ड नंबर 13, 14, 15 में भीषण पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है. वार्ड की करीब 40 हजार आबादी इससे प्रभावित हो रही है. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी जल स्तर नीचे चले जाने के कारण निगम पंप हांफने लगे है. उन इलाकों में लोगों के बोरिंग ने जवाब दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें