28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच परिसर के सीसीटीवी का फुटेज नहीं दे रहा कॉलेज प्रबंधन

जांच में बाधा. मामला मेडिकल कॉलेज के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट का मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बीते 21 अप्रैल को हुई हिंसक झड़प के मामले की जांच में कॉलेज प्रबंधन प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहा है. हाल यह है कि अभी तक कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज […]

जांच में बाधा. मामला मेडिकल कॉलेज के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट का

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बीते 21 अप्रैल को हुई हिंसक झड़प के मामले की जांच में कॉलेज प्रबंधन प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहा है. हाल यह है कि अभी तक कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव को सौंपी अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है. कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हिंसक झड़प में शामिल लोगों को पहचानने में आसानी होगी. हालांकि, प्रबंधन का दावा है कि घटना के दिन वहां लगे कैमरे का तार शॉर्ट कर गया था, जिसके कारण वह काम नहीं कर रहा था.
इससे पूर्व मामले की जांच के लिए केस के आइओ सत्येंद्र कुमार मांझी ने जब एसकेएमसीएच प्रबंधन से संपर्क साधा था तो भी सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार किया गया था. तब नगर डीएसपी आशीष आनंद के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन हॉस्पिटल परिसर में लगे कैमरे की फुटेज ही देने को तैयार हुआ. चिह्नित पांच कैमरों की 20 व 21 अप्रैल की मध्य रात्रि से 21 अप्रैल की शाम तक की फुटेज उपलब्ध करायी गयी. हालांकि, कॉलेज परिसर में जाने के लिए बने रास्ते में लगे कैमरों की जब फुटेज मांगी गयी, तो यह कह कर इनकार कर दिया गया कि उस दिन वहां लगे कैमरों में खराबी के कारण रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी है.
दरअसल, वहीं वह स्थल है, जहां मेडिकल छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. हॉस्टल से एनएच-77 पर आने-जाने की तमाम गतिविधि भी उन्हीं कैमरों में कैद होती है. पुलिस को उम्मीद थी कि वहां के कैमरे की फुटेज से ठोस सुराग हाथ लग सकता है. घटना के बाद सोशल मीडिया पर मारपीट की घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसमें कुछ मेडिकल छात्र एक एंबुलेंस चालक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. यह वीडियो कॉलेज के मुख्य द्वार पर लगे एटीएम के समीप का ही बताया जा रहा है.
एसडीओ पूर्वी ने प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपी रिपोर्ट में किया जिक्र
पुलिस को भी हॉस्पिटल परिसर का नहीं मिला है सीसीटीवी फुटेज
कॉलेज परिसर का कैमरा खराब होने का किया जा रहा दावा
घटना के दिन कॉलेज परिसर में लगे एक कैमरे का तार शॉर्ट कर गया था. इसके कारण घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी. बांकी जगह लगे जिन कैमरों की फुटेज मांगी गयी है, वह पुलिस को उपलब्ध करा दी गयी है.
डॉ विकास कुमार, प्राचार्य, एसकेएमसीएच
रेफर करने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
बीते 20 अप्रैल की रात रेफर के एक मामले को लेकर जूनियर डॉक्टर व एंबुलेंस चालक के बीच विवाद हुआ था. उसके एक दिन बाद जब कुछ मेडिकल छात्र चार पीने दुकान पर गये तो एक एंबुलेंस चालक ने उनके साथ छींटाकशी की. गुस्साये मेडिकल छात्र ने अपने साथियों के साथ मिल कर उसकी जम कर धुनाई की. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व एंबुलेंस चालक के समर्थन में छात्रों से भिड़ गये. विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. घटना में चार एंबुलेंस फूंक दिये गये. कई घायल हुए. मौके पर डीएम, एसएसपी सहित कई शीर्ष अधिकारियों को पहुंचना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें