परेशानी. एक सप्ताह से खराब है अखाड़ाघाट ढलानी पंप
Advertisement
तीन वार्डों के 25 हजार लोगों को पीने के पानी का संकट
परेशानी. एक सप्ताह से खराब है अखाड़ाघाट ढलानी पंप मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट ढलानी स्थित पीएचइडी का पानी पंप एक सप्ताह से खराब है. इस कारण वार्ड 13, 14, 15 में भीषण पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है. वार्ड की करीब 25 हजार आबादी इससे प्रभावित हो रही है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने पीएचइडी […]
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट ढलानी स्थित पीएचइडी का पानी पंप एक सप्ताह से खराब है. इस कारण वार्ड 13, 14, 15 में भीषण पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है. वार्ड की करीब 25 हजार आबादी इससे प्रभावित हो रही है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब पंप मरम्मत कराकर चालू कराने को कहा है. साथ ही इस पंप को जल्द से जल्द निगम को हैंडओवर करने को कहा है.
नगर आयुक्त ने कहा है कि गर्मी में पंप खराब होने से तीनों वार्डों में पेयजल संकट की स्थिति है. विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र के सभी पंप को नगर निगम को हैंडओवर करने को लेकर तीन माह पूर्व ही पीएचइडी को निर्देश दिया गया.
लेकिन अब तक शहरी क्षेत्र में स्थित अपने पंप को निगम को हैंडओवर नहीं किया गया. आमलोगों पीएचइडी का पंप खराब होने की स्थिति में निगम प्रशासन को शिकायत करते है. लेकिन निगम प्रशासन उसे तब तक दुरुस्त नहीं कर सकता जब तक पीएचइडी उस पंप को उनके हवाले न करे. इस कारण आम जनता को परेशानी हो रही है. इन तीनों वार्डों बहुत बड़ा स्लम क्षेत्र पड़ता है, जहां की अधिकांश आबादी निगम के नलके पर आश्रित है.
वार्ड नंबर 13, 14 व 15 में मचा हाहाकार
तीनों वार्डों के स्लम एरिया
में रहती है बड़ी आबादी
नगर आयुक्त ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब पंप मरम्मत कर
चालू कराने को कहा
ऑपरेटर के अभाव में नहीं चल रहे पंप
शहर के तीन वार्ड 41, 42 व 46 में चार नये पंप हाउस का हाल ही में निर्माण कराया गया. लेकिन ऑपरेटर के अभाव में पंप हाउस नहीं चल रहे हैं. दूसरी ओर गर्मी में वहां आसपास के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. इसको लेकर नगर आयुक्त ने संबंधित वार्ड के वार्ड निरीक्षक को पंप नये पंप को अपनी देखरेख में चालू करवाने का आदेश दिया है.
जिसमें कहा है कि सभी तीनों पाली सुबह 5:30 से 9 बजे, दोपहर 12 से 3 बजे, शाम 6 से रात के 9 बजे तक चलवाना सुनिश्चित करे. वहीं वार्ड के पाइप लाइन निरीक्षक अपने क्षेत्र के पंप हाउस को अपने देख रेख में तीनों पाली में समय पर चलवाना सुनिश्चित करेंगे. गर्मी अधिक है और चारों को जनता जल संकट से जूझ रही है. ऐसे हालात में किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बीबीगंज में पाइपलाइन
की जल्द करें मरम्मत
बीबीगंज एनएच के निकट क्षतिग्रस्त हुए पाइप लाइन लिकेज को अविलंब दुरुस्त कराने को लेकर नगर आयुक्त ने एनएचएआइ के परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है. कहा है कि पूर्व में लिकेज की सूचना देने पर उसे मरम्मत करा दिया गया, लेकिन बाद में आगे दूसरी लिकेज मिली. इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है और पेयजल दूषित हो रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है. इस क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की अविलंब मरम्मत करायी जाये.
भगवानपुर से उत्तर तक नयी पाइपलाइन बिछायेगा एनएचएआइ
भगवानपुर एनएच से उत्तर की ओर एनएचएआइ नया पाइप लाइन बिछायेगा. ताकि भविष्य में भी सुचारू से जलापूर्ति की जा सके. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन के साथ एनएचएआइ अधिकारियों की हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. इसमें कहा गया कि एनएचएआइ शीघ्र नये पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करे. बैठक में कहा गया कि एनएच चौड़ीकरण के बाद वाहन का अधिक भार पाइप लाइन पड़ पड़ेगा, ऐसे में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होगी और यह समस्या हमेशा बनी रहेगी. इसको लेकर कहा गया कि चौड़ीकरण स्थल से छोड़कर सड़क के किनारे कम से ढ़ाई फिट जगह छोड़कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाये.
ताकि काम भी तेजी से हो और भविष्य में दोबारा इस परेशानी ना जूझना पड़े. पाइप बिछाने का काम एनएचएआइ करायेगा और सहयोग के लिए निगम के अभियंता मौजूद रहेंगे. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम से बिना एनओसी लिये चौड़ीकरण का काम हुआ, इस कारण जगह-जगह कई जगह मुख्य सड़क पर पूर्व से बिछी सीआइ पाइप फट गयी और जलापूर्ति बाधित हो गयी. इसको लेकर कई बार स्थानीय जनता की ओर से प्रदर्शन भी किया जा चुका है. बैठक में निगम के जलकार्य अधीक्षक केके सिंह, एनएचएआइ के टीएल आरआर राय, अभियंता गोपाल सिंह, अशोक कुमार, कमल कुमार व खुर्शीद आलम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement